खेल

Ravindra jadeja became latest victim of bcci new rule fails bat size test against sunrisers hyderabad ipl 2025 csk vs srh

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को हो रहे मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बैट साइज टेस्ट में फेल होने वाले नए खिलाड़ी बने. जडेजा की इसके बाद अंपायर से बहस भी हुई, लेकिन आखिरी में उन्हें दूसरा बल्ला मंगाना ही पड़ा.

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को हो रहे मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बैट साइज टेस्ट में फेल होने वाले नए खिलाड़ी बने. जडेजा की इसके बाद अंपायर से बहस भी हुई, लेकिन आखिरी में उन्हें दूसरा बल्ला मंगाना ही पड़ा.

जडेजा सीएसके के लिए चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. जिसके बाद अंपायर जडेजा के बैट का साइज चेक करने के लिए उनके पास पहुंचे. जडेजा का बल्ला टेस्ट में फेल हो गया. इसके बाद मजाकिया अंदाज में जडेजा ने बल्ले को जमीन पर पटका.

जडेजा सीएसके के लिए चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. जिसके बाद अंपायर जडेजा के बैट का साइज चेक करने के लिए उनके पास पहुंचे. जडेजा का बल्ला टेस्ट में फेल हो गया. इसके बाद मजाकिया अंदाज में जडेजा ने बल्ले को जमीन पर पटका.

जडेजा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा शायद इसके बाद बैट टेस्ट में पास हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद अंपायर ने उनसे बल्ला बदलने को कहा. जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में इशारा कर दूसरा बल्ला मंगाया.

जडेजा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा शायद इसके बाद बैट टेस्ट में पास हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद अंपायर ने उनसे बल्ला बदलने को कहा. जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में इशारा कर दूसरा बल्ला मंगाया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद एक बार फिर उनके बल्ले का टेस्ट हुआ. जिसके बाद उनका नया बैट टेस्ट में पास हो गया. जडेजा ने चेन्नई के लिए 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. जडेजा बैट साइज टेस्ट में फेल होने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद एक बार फिर उनके बल्ले का टेस्ट हुआ. जिसके बाद उनका नया बैट टेस्ट में पास हो गया. जडेजा ने चेन्नई के लिए 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. जडेजा बैट साइज टेस्ट में फेल होने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं.

जडेजा से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और एनरिक नॉर्खिया भी बैट साइज टेस्ट में फेल हो चुके हैं. बीसीसीआई ने ये नया नियम इसलिए लाया है ताकि बल्ले और गेंद के बीच में बैलेंस बना रहे. नियम के मुताबिक बैट की चौड़ाई 10.79, मोटाई 6.7 और लंबाई 96.4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

जडेजा से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और एनरिक नॉर्खिया भी बैट साइज टेस्ट में फेल हो चुके हैं. बीसीसीआई ने ये नया नियम इसलिए लाया है ताकि बल्ले और गेंद के बीच में बैलेंस बना रहे. नियम के मुताबिक बैट की चौड़ाई 10.79, मोटाई 6.7 और लंबाई 96.4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि खिलाड़ियों का पहले भी बैट साइज टेस्ट होता था. लेकिन पहले यह ड्रेसिंग रूम में होता था. वहीं अब बीसीसीआई ने बदलाव करते हुए मैदान में ही टेस्ट करवाने का फैसला लिया. बैट की चेकिंग के लिए होम शेप्ड बैट गेज का इस्तेमाल होता है. यह एक तरह का रिंग होता है. जिसमें से बैट को गुजरना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो उस बैट को रिजेक्ट कर दिया जाता है.

बता दें कि खिलाड़ियों का पहले भी बैट साइज टेस्ट होता था. लेकिन पहले यह ड्रेसिंग रूम में होता था. वहीं अब बीसीसीआई ने बदलाव करते हुए मैदान में ही टेस्ट करवाने का फैसला लिया. बैट की चेकिंग के लिए होम शेप्ड बैट गेज का इस्तेमाल होता है. यह एक तरह का रिंग होता है. जिसमें से बैट को गुजरना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो उस बैट को रिजेक्ट कर दिया जाता है.

Published at : 25 Apr 2025 10:22 PM (IST)

आईपीएल फोटो गैलरी

आईपीएल वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button