खेल

IND vs ENG T20I Jos Buttler Statement After Losing 1st T20I Match said we want to be an aggressive side

Jos Buttler Statement After Losing 1st T20I Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड भारत दौरे पर आया है. जहां 5 टी20 मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को हुई. पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. इस हार के बाद जहां टीम इंडिया के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में निराशा छा गई.

पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की. उन्होंने जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की तारीफ करने के साथ ही नए कोच ब्रेंडन मैकुलम की भी चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के आक्रामक रवैये की भी तारीफ की.

जोस बटलर ने मैच के बाद परेजेनटेशन में कहा, “हम आक्रामक खेलना चाहते हैं और दर्शकों को मजा देना चाहते हैं. हम एक ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, जो खुद काफी आक्रामक है, इसलिए मुकाबला रोमांचक होगा. हर मैदान पर हमें परिस्थिति का आकलन करना होता है और उसी हिसाब से खेलना होता है.”

टॉस के दौरान भी जोस बटलर ने भारतीय टीम की तारीफ की और कहा था, “पिच अच्छी लग रही है, मुझे यकीन है कि यह एक बेहतरीन मैच होगा. यहां थोड़ी ओस भी रहेगी. यह एक शानदार मैदान है, भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है. इन परिस्थितियों में खेलना अच्छा है, लेकिन यह चुनौतीपूर्ण होगा.”

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 हाइलाइट
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला भारतीय टीम के पक्ष में गया. जोस बटलर को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने 20 रन का स्कोर पार नहीं कर सका. जोस बटलर ने 44 गेंदों में 154.55 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए. इंग्लैंड की पूरी टीम 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. संजू सैमसन ने 26 रन और अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 232.35 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए. टीम इंडिया 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच 7 विकेट से जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

यह भी पढ़ें:
केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन रहेगा बेहतर विकेटकीपर? आंकड़ो में जानें कौन है बेस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button