Tanuja Admitted To Hospital Still Her Daughter And Actress Tanishaa Mukerji Reached Shooting Of Jhalak Dikhlaja 11

Tanishaa Mukerji Viral Vidoe: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) को तबीयत खराब होने के चलते मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं इसी बीच तनुजा की बेटी और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) को डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखलाजा’ के सेट पर स्पॉट किया गया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसपर एक्ट्रेस के फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
मां के बीमार होने पर भी शूटिंग पर पहुंचीं तनीषा
दरअसल तनीषा मुखर्जी ने इस बार ‘झलक दिखलाजा 11’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है. जिसमें एक्ट्रेस के डांस को उनके फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की मां तनुजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत थोड़ी नाजुक बताई जा रही है. ऐसे में भी तनीषा हिम्मत करके अपनी शूटिंग पूरी करने के लिए ‘झलक दिखलाजा 11’ के सेट पर पहुंची.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तनीषा का वीडियो
तनीषा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. हालांकि उनकी आंखों में अपनी मां को लेकर चिंता और उदासी साफ नजर आई है. तनीषा की इस हिम्मत और काम के लिए डेडिकेशन को देख अब उनके फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं और एक्ट्रेस की तारीफ करते नजर आए हैं.
इस फिल्म से तनीषा ने शुरू किया था करियर
बता दें कि तनीषा मुखर्जी दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की बेटी और एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन हैं. जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘Sssshhh…’ से की थी. इसके बाद वो ‘नील एन निक्की’ और ‘टैंगो चार्ली’ में नजर आई. लेकिन उन्हें अपनी बहन और मां जितनी सफलता हासिल नहीं हुई है. अब काफी वक्त बाद एक्ट्रेस ‘झलक दिखलाजा 11’ में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-