IND vs NZ Final India Wins ICC Champions Trophy 2025 Trophy hania hania amir to sonu sood celebs reaction on india win

IND vs NZ: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है ये मैच. भारत ने दुबई के स्टडियम में तिरेंगा लहराया है
जहां बॉलीवुड के कलाकार टीम इंडिया को बधाई देने में लेट हो गए वहीं पाकिस्तान की हानिया आमिर ने टिम इंडिया को अपने एक्स हैंडस से शुभकामनाएं दी हैं.
क्या लिखा है हानिया आमिर ने?
एक्ट्रेस ने इंडियन टीम की जीत पर बधाई देते हुए टीम का पोस्टर शेयर कर लिय़खा है, ”तब भी चैंपियन थे, अब भी चैंपियन हैं.”
Champions then, champions now! 🏆#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/OAyZnDgxHm
— Hania Aamir (@HaniaAamir__) March 9, 2025
बॉलीवुड जगत के कई सारे सितारे भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं. सब स्टार्स अपने अपने तरीके से टीम इंडिया को शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही साउथ इंडस्ट्री के भी कलाकार टीम को जम कर बधाईयां दे रहे है.
ममूटी ने दी बधाई
साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर ममूटी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा,” चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार और व्यापक जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई”.
Congrats to Team India on an Outstanding and Comprehensive Champions Trophy Victory.#ChampionsTrophy2025 #INDvsNZ pic.twitter.com/OHNK7rZYj0
— Mammootty (@mammukka) March 9, 2025
सोनू ने क्या कहा ?
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी भारत को अपने अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने लिखा,”चैंपियंस की फतेह हमारे हिरोज को हार्दिक शुभकामनाएं”.
Champions Ki Fateh 🏆💙
Congratulations our heroes.
#champions #championstrophy2025#INDvsNZ pic.twitter.com/9b1yIKVMtW
— sonu sood (@SonuSood) March 9, 2025
विवेक, काजोल से लेकर विक्की कौशल तक किसने क्या कहा
विवेक ओबेरॉय ने मैदान से ही वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”ओये होये! 25 साल का इंतज़ार ख़त्म! आज रोहित की शेरों ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का हिसाब बराबर किया!”
विवेक ने आगे ये भी लिखा कि टीम इंडिया ने भारत के लोगों का दिल जीत लिया है.
तो वहीं काजोल, विक्की कौशल और आर माधवन सहित तमाम एक्टर्स ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. रणदीप हुड्डा ने लिखा है- शर्मा जी के बेटे ने बहुत बढ़िया से चेज किया है.
आर माधवन ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- वेलडन बॉयज. उन्होंने साथ ही फील्ड में मौजूद इंडियन क्रिकेटर्स की फोटो भी लगाई है.
विक्की कौशल ने इंस्टा स्टोरी पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पोस्टर लगाते हुए लिखा है- अनस्टॉपेबल.
काजोल ने भी ऐसा ही एक पोस्टर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी है. साथ ही, खुशी भी जाहिर की है.
और पढ़ें: ‘छावा’ कितना कमाते ही छोड़ देगी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे, पूरा डेटा यहां है