ind vs nz forecast champions trophy final dubai international cricket stadium weather for 9 march 2025 india vs new zealand 2025

India vs New Zealand Final Weather: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया रविवार 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेगी. कीवी टीम की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में हैं. फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना हैं.
टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला चुकता करना चाहेगी. सन 2000 में दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपना पहला ख़िताब जीता था. इसके बाद पहली बार है जब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ेंगी. वहीं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण भी न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर जीता था. रोहित शर्मा एंड टीम उस हार का भी बदला चुकता करना चाहेगी.
टीम इंडिया का विजयी अभियान, खिताब की प्रबल दावेदार रोहित एंड टीम
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच जीतती हुई आ रही है. उसने पहले मैच में बांग्लादेश, दूसरे में पाकिस्तान और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा. चारों मैच टीम ने दुबई में ही खेले और सभी में आसान जीत दर्ज की.
न्यूजीलैंड के लिए नया नहीं होगा दुबई, कीवी देगी चौनौती
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्होंने भी अच्छा क्रिकेट खेला है, वह ग्रुप स्टेज में सिर्फ टीम इंडिया से हारी थी. हालांकि सेमीफाइनल में 362 रनों का विशाल स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हारने के बाद उसके हौसले बुलंद होंगे. वैसे टूर्नामेंट का एक मैच न्यूजीलैंड ने दुबई में भी खेला है, तो ये ग्राउंड भी कीवी प्लेयर्स के लिए नया तो नहीं होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम
रविवार, 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. 2 बजे टॉस होगा. इस समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. बारिश की संभावना 10 प्रतिशत तक की है, 43 प्रतिशत नमी रहेगी. 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं.
दुबई में बादल छाए रहेंगे और हलकी बारिश हो भी सकती है. लेकिन बारिश के कारण भारत बनाम न्यूजलैंड मैच रद्द हो, ऐसी कोई संभावना नहीं है.