IND Vs PAK Champions Trophy 2025 india wins Pakistan top actor adnan siddiqui make fun of viral video | IND Vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, PAK एक्टर ने उड़ाया मजाक, बोले

IND Vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हटा दिया. विराट कोहली ने शतक जड़ा और शुभमन गिल ने अपनी बेहतरीन पारी से दिल जीत लिया. हर तरफ खुशी का माहौल है. हालांकि, दूसरी तरफ मैच हारने की वजह से पाकिस्तान में सभी मायूस हैं. सभी अपना-अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
पाकिस्तानी टॉप एक्टर अदनान सिद्दकी ने अब इस हार पर रिएक्ट किया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो इमोशनल और शॉक्ड नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस हार का मजाक भी उड़ाया.
अदनान सिद्दकी का वीडियो वायरल
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाक एक्टर अदनान सिद्दकी एक रेस्टोरेंट में बैठकर मैच देखते नजर आए. वो बहुत सीरियस और शॉक्ड दिख रहे थे. उन्होंने कहा, ‘100 रन बना दिए यार उसने. बड़े लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या होना चाहिए आज के मैच में, आपको क्या लगता है, क्या पाकिस्तान ये मैच बचा सकता है? मैंने ऐसे हाथ उठाकर मैंने दुआ मांगी कि बारिश हो जाए. अल्लाह बारिश करा दे. लेकिन पता लगा कि बारिश नहीं हो सकती क्योंकि मैंने गूगल पर देखा कि आज बारिश नहीं है. नहीं थी आज बारिश.’
‘फिर मैंने ऐसे हाथ उठाए और आर्टिफिशियल बारिश की दुआ की. मैच बच जाएगा हमारा. हम तो पूरी तरह आउट हो गए. हमारा टूर्नामेंट है और हम आउट हो गए.’
बता दें कि अदनान सिद्दकी पाकिस्तान के टॉप एक्टर हैं. उन्होंने मेरे पास तुम हो, ये दिल मेरा, मेरे हमदम मेरे दोस्त, दम मस्तम, मात, यलगार जैसे शोज दिए हैं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है. वो श्रीदेवी की फिल्म मॉम में नजर आए थे. ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पाक एक्ट्रेस सजल अली भी अहम रोल में थीं.
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 10: छावा 300 पार, विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड