खेल

IND Vs PAK Final Asian Champions Trophy Hockey 2023 Latest Sports News

IND vs PAK, Match Report: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया. इस तरह हरमनप्रीत सिंह की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले हाफ के तकरीबन आखिर में पहला गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई.

भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे. इसके अलावा जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह ने गोल किया. बहरहाल, इस तरह भारतीय टीम पाकिस्तान को 4-0 से हराने में कामयाब रही.

भारत के खिलाफ हार के बाद एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई पाकिस्तानी टीम 

दरअसल, भारतीय एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन अब पाकिस्तान का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो गया है. बताते चलें कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी था, लेकिन टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया.

एकतरफा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पीटा

भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर में गोल किया. यह गोल हरमनप्रीत सिंह ने 23वें मिनट में दागा. इस तरह भारतीय टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई. इसके बाद तीसरे क्वॉटर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह के फिर जलवा देखने को मिला. हरमनप्रीत सिंह ने फिर गेंद को गोल में डाल दिया. हरमनप्रीत सिंह के इस गोल के बाद भारतीय टीम मुकाबले में 3-0 से आगे हो गई.

भारतीय टीम हरमनप्रीत सिंह ने दागे 2 गोल

हालांकि, इसके बाद चौथे क्वॉटर में फिर भारत ने गोल किया, लेकिन रेफरी ने अमान्य करार दिया. लेकिन इसके महज कुछ मिनट बाद ही भारत के लिए चौथा गोल आकाशदीप सिंह ने किया. इस तरह भारतीय टीम मुकाबले में 4-0 से आगे हो गई. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे.

भारत ने इस मैच से पहले साउथ कोरिया को हराया था. जबकि साउथ कोरिया से पहले भारतीय टीम ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त दी थी. बहरहाल, टीम इंडिया एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान हुआ, बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Cricket Record: पृथ्वी शॉ लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में हुए शामिल, रोहित शर्मा टॉप पर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button