खेल

IND Vs SA 2nd ODI Full Highlights South Africa Defeat Indian Cricket Team By … Runs At Gqeberha India Vs South Africa

IND vs SA 2nd ODI Full Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने जिस खूबसूरती से पहला वनडे जीता था, उतने ही खस्ता हाल में दूसरा मुकाबला गंवा दिया. अफ्रीका के लिए टोनी डी जॉर्जी ने 119* रनों की पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बॉलिंग में कमाल किया और फिर बैटिंग में जोर दिखाते हुए मुकाबला एकतरफा अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है. 

टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 46.2 ओवर में 211 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य अपने नाम कर लिया. अफ्रीका के लिए टोनी के अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 52 रनों की पारी खेली. टॉनी और हेंड्रिक्स के बीच पहले  विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी हुई. 

सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और प्रोटियाज टीम के बॉलर्स ने कप्तान एडन मार्करम के इस फैसलो को सही ठहराते हुए टीम इंडिया को 211 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे साई सुदर्शन ने सबसे बड़ी 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 7 चौके लगाकर 56 रन बनाए. इसके अलावा भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए. इस दौरान अफ्रीका के नंदरे बर्गर ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. 

आसानी से अफ्रीका ने हासिल किया लक्ष्य

जिस पिच पर भारतीय टीम के बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे, उसी पिच पर अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने एकतरफा लक्ष्य का पीछा कर लिया. अफ्रीका के लिए ओपनिंग पर उतरे टोनी डी जॉर्जी और रीजा हेंड्रिक्स ने 130 रनों की साझेदारी की, जो 28वें ओवर में हेंड्रिक्स के विकेट से टूटी. भारत को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई. जिसके बाद नंबर तीन पर उतरे रासी वैन डर डुसेन ने 5 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली और टॉनी डी जोर्जी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 (83 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की. भारत के लिए दूसरा विकेट रिंकू सिंह ने जीत से चंद लम्हे पहले 42वें ओवर में लिया. 

खूब चमके अफ्रीकी गेंदबाज़

अफ्रीका के लिए नंदरे बर्गर ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च किए. इसके अलावा केशव महाराज और बेरुन हेंड्रिक्स 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं लिज़ाड विलियम्स और कप्तान एडन मार्करम को 1-1 सफलता मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: इंटरनेशनल क्रिकेट के इन बड़े सितारों को नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, देखें अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button