टेक्नोलॉजी

Paytm Introduces Paytm UPI Lite Feature That Allow User To Pay Small Bills Without Entering PIN

Paytm UPI Lite: यूपीआई पेमेंट (UPI) का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. आज लोग चाय, कॉफी से लेकर लंच, डिनर आदि सभी का पेमेंट पेटीएम आदि से करते हैं. अगर आप भी पीटीएम का दिन भर में खूब इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, पेटीएम ने यूपीआई लाइट नाम से एक नया फीचर ऐप में जोड़ा है जो आपको बिना पिन डालें छोटे लेनदेन करने की सुविधा देता है.

उदाहरण से समझिए-

दरअसल, अभी तक अगर आप किसी दुकान पर 10 रुपये की चाय पीते थे या 50 या 100 रुपये का ब्रेकफास्ट या लंच करते थे तो जब आप पेटीएम से इसका भुगतान करते थे तो आपको पेमेंट के दौरान अपना पिन डालना पड़ता था. लेकिन अब नए फीचर के आने के बाद आपको छोटे पेमेंट के लिए बार-बार PIN नहीं डालना होगा. यानी बिना PIN डालें आप छोटे लेनदेन कर सकते हैं.

बिना पिन डाले सिर्फ इतने रुपए की कर सकते हैं पेमेंट

पेटीएम यूपीआई लाइट के जरिए आप केवल 200 रुपये तक की पेमेंट बिना PIN डालें कर सकते हैं. साथ ही आप 1 दिन में 4,000 रुपये ही पेटीएम यूपीआई लाइट वॉलेट में ऐड कर सकते हैं. पैसे ऐड करने के लिए आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं.

यूपीआई लाइट को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिजाइन किया है जिसे पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लांच किया था. पेटीएम ने अब ये फीचर ऐप में जोड़ दिया है. इस फीचर को लाने का मकसद लोगों के समय की बचत करना और ऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.

live reels News Reels

ध्यान दें, पेटीएम यूपीआई लाइट के जरिए जो भी पेमेंट आप करेंगे वो आपको पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देगा. ये ट्रांजैक्शन आपके बैंक पासबुक में रिफ्लेक्ट नहीं होंगे और छोटी-मोटी लेनदेन की वजह से होने वाली दिक्कतें आपको नहीं होंगी. अभी तक 5,10,100 या 200 रुपये आदि सभी का ब्यौरा बैंक पासबुक में जुड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस फीचर की वजह से आपकी पासबुक भी जल्दी नहीं भरेगी और बड़े लेनदेन ऑर्गनाइज रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ पैसा ही नहीं ये भी होती हैं हैकिंग करने की वजह, इस जुर्म के लिए मिलती है ये सजा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button