लाइफस्टाइल

Nosebleeds are common in kids 3 to 10 years old read full article in hindi

नौजवान और बुजुर्ग लोगों की तुलना में बच्चों के नाक की तुलना में खून बहने की संभावना काफी अधिक होती है. क्योंकि उनकी नाक में छोटी, नाजुक सी ब्लड के वेसल्स होते हैं. नाक से खून बहना कोई गंभीर समस्या नहीं होती है. लेकिन इसका इलाज वक्त रहते घर पर ही आराम से कर सकते हैं. बच्चों में नाक से खून निकलने की समस्या इन कारणों से होता है. 

अगर बच्चे के नाक से खून निकलता है तो उस बच्चे की नाक को 5 से 10 मिनट तक दबाते रहें. यह देखने के लिए कि खून बहना बंद हो गया है या नहीं. चुटकी बजाना बंद न करें. यदि रक्तस्राव जारी रहता है. तो बिना देखे कि रक्तस्राव रुक गया है या नहीं. 5 से 10 मिनट तक नाक को दबाकर उपरोक्त चरण को दोहराएं। आप नाक के हड्डी वाले हिस्से पर ठंडी पट्टी भी रख सकते हैं.

नाक से खून आने पर सावधान रहें
सिरोसिस का एक लक्षण बार-बार नाक से खून आना है, जिसे एपिस्टेक्सिस भी कहा जाता है. बार-बार नाक बहना फैटी लिवर का संकेत भी हो सकता है क्योंकि आपका शरीर रक्तस्राव की तरफ अधिक संवेदनशील होता है. इससे मसूढ़ों में चोट लगना और खून आना भी हो सकता है.

सिरोसिस के अन्य लक्षण
नकसीर के साथ, सिरोसिस के अन्य लक्षणों में थकान, कमजोरी, भूख न लगना, वजन कम होना और मांसपेशियों में कमजोरी, बीमार महसूस करनाऔर उल्टी, त्वचा का पीला होना और आंखों का सफेद होना शामिल है. बालों का झड़ना, बुखार और कंपकंपी के दौरे, पैरों में सूजन भी सिरोसिस के लक्षण हो सकते है.

व्यक्तित्व में बदलाव भी एक संकेत है
लिवर सिरोसिस से जुड़ी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं में व्यक्तित्व में बदलाव, नींद न आना ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई शामिल हैं. एन्सेफैलोपैथी मस्तिष्क की किसी भी बीमारी के लिए एक शब्द है जो मस्तिष्क के कार्य को बदल देती है. ऐसा तब होता है जब विषाक्त पदार्थ आपके मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं क्योंकि आपका लीवर उन्हें आपके शरीर से निकालने में असमर्थ होता है. ऐसे कई कारण हैं जो फैटी लिवर रोग के खतरे को बढ़ा सकते हैं. इनमें मोटापा या अधिक वजन होना, टाइप 2 मधुमेह होना शामिल हैं. 

शुष्क हवा: अक्सर सर्दियों में ठंडी हवाएं बहने के कारण नाक के अंदर का हिस्सा सूखने लगता है. इसके कारण नाक के अंदर का नस फट जाता है खून बहने लगता है. 

नाक में खुजली: कई बार बच्चे जोर लगाकर नाक खुजलाने लगते हैं.इसके कारण भी नाक से ब्लड निकलने लगता है. 

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

एलर्जी: कई बार एलर्जी के कारण भी खून बहने लगता है. नाक से खून बहने के कारण उसमें कई बार गंभीर एलर्जी होने लगती है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button