IND vs SA 3rd ODI Live Updates India playing against South Africa match highlights commentary score Boland Park Stadium

South Africa vs India, 3rd ODI: अब से कुछ देर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम आज जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 4 बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत 4:30 बजे से होगी.
वनडे सीरीज़ में केएल राहुल भारत की कमान संभाल रहे हैं. फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया राहुल की कप्तानी में अफ्रीका में वनडे सीरीज़ जीत ले. टीम इंडिया 1992 से लेकर 2022 तक अफ्रीका में मेज़बान टीम के खिलाफ 8 एकदिवसीय सीरीज़ खेल चुकी है, जिसमें उन्हें सिर्फ एक बार ही जीत मिली है जबकि मेज़बान अफ्रीका ने 7 सीरीज़ में बाज़ी मारी है. दोनों के बीच अफ्रीका की सरज़मीं पर 9वीं वनडे सीरीज़ 2023 में जारी है, जिससे उम्मीद यही लगाई जा रही है कि टीम इंडिया दूसरी बार अफ्रीका में मेज़बान टीम को वनडे श्रंखला में शिकस्त दे.
अब तक सिर्फ एक बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से उन्हीं की सरज़मीं पर सिर्फ एक बार 2018 में वनडे सीरीज़ जीती है, जब भारत की कमान विराट कोहली के हाथ में थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 6 मैचों की सीरीज़ में अफ्रीका को उन्हीं के घर पर 5-1 से शिकस्त दी थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या केएल राहुल विराट कोहली के बाद ऐसे दूसरे कप्तान बन पाते हैं या नहीं.
फ्री में कैसे देखें लाइव?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए की जाएगा. हालांकि सिर्फ मोबाइल यूजर्स ही मुकाबला फ्री में देख सकेंगे.
तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, साई सुधारसन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप.
तीसरे वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका का सक्वॉड
रीजा हेंड्रिक्स, टॉनी डी जोर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंदरे बर्गर, लिज़ाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, काइल वेरीने, ओटनील बार्टमैन, मिहलाली मपोंगवाना, एंडिले फेहलुकवायो.