उत्तर प्रदेशभारत
अयोध्या जाएंगी या नहीं? प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर मायावती का जवाब, बाबरी मस्जिद को भी किया याद | BSP Supreme Mayawati big statement on Ram Mandir ayodhya Babri masjid news


बसपा सुप्रीमो मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मायावती ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के न्योते पर बड़ा बयान दिया है. बसपा सुप्रीमो ने बताया है कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है, लेकिन मैंने अभी वहां जाने का कोई फैसला नहीं किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हमें और हमारी पार्टी को कोई ऐतराज़ नहीं है.
इसी दौरान मायावती ने कहा कि अगर बाबरी मस्जिद का कोई कार्यक्रम होता है तो मैं उसका भी स्वागत करती हूं, क्योंकि हमारी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. बसपा सुप्रीमो ने बताया कि अभी मैं अपनी पार्टी के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हूं.