खेल

IND vs SL 3rd T20: निर्णायक मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, किसी भी पल बदल सकते हैं मैच का रुख


<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SL:</strong> भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे होगी. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा, क्योंकि इससे पहले दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज़ बराबर कर ली है. इस तीसरे मैच में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर खासी नज़रें टिकी रहेंगी. हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी भी पल मैच का रुख बदल सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1- अक्षर पटले</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुणे में खेले गए दूसरे मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल श्रीलंका को मुश्किल में डालने वाले अक्षर पटेल पर आज एक बार फिर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी. उस मैच में अक्षर ने 31 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रनों की आतिशी पारी खेली थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2- दासुन शनाका</strong></p>
<p style="text-align: justify;">श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भारत के खिलाफ पिछली पांच पारियों से आक्रामक रूप अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरे मैच में उनकी तबाड़तोड़ फिफ्टी ने ही श्रीलंका को 206 रन बोर्ड पर लगाने में मदद की थी. शनाका ने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. निर्णायक मैच में भी उन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3- सूर्यकुमार यादव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव एक बार फिर तीसरे मैच में आकर्षण का केंद्र रहेंगे. दूसरे मैच में उन्होंने 36 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4- कुसल मेंडिस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने भी दूसरे मैच में शानदार पारी का मुज़ाहिरा किया था. उन्होंने 31 गेंदों पर 52 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. ओपनिंग पर आए मेंडिस ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5- हार्दिक पांड्या</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच में एक बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. पिछले मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे हार्दिक पांड्या ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 ओवरों में 6.50 की इकॉनमी से महज़ 13 रन खर्च कर 1 विकेट झटका था. निर्णायक मैच में वो बल्ले से भी कारगार साबित हो सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SL 3rd T20: भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही हासिल कर लेंगे उपलब्धि" href="https://www.toplivenews.in/sports/cricket/ind-vs-sl-yuzvendra-chahal-near-to-break-record-of-bhuvneshwar-kumar-3rd-t20-match-rajkot-2301869" target="_blank" rel="noopener">IND vs SL 3rd T20: भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे युजवेंद्र चहल, 3 विकेट लेते ही हासिल कर लेंगे उपलब्धि</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button