खेल

IND Vs SL Know How Virat Kohli’s Century In ODIs Determines Team India’s Victory

Virat Kohli’s ODI century: भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) का अहम योगदान रहा. उन्होंने उस मैच में शतकीय पारी खेली. किंग कोहली ने अपना 45वां वनडे शतक लगाया. उन्होंने 87 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए. कोहली ने अपने इस शतक से एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इन शतकों में कोहली भारतीय टीम को सर्वाधिक मैच जिताने में कामयाब रहे हैं.

45 में से 37 मैचों में मिली जीत

कोहली ने अपने वनडे करियर में कुल 45 शतक लगाए हैं. इन शतकों के दौरान टीम इंडिया को 37 मैचों में जीत मिली है. यानी 45 में से टीम इंडिया ने 37 मैच जीते हैं. उनके इस आंकड़े से यह साफ होता है कि किंग कोहली के शतक के साथ ही टीम इंडिया की जीत लगभग तय हो जाती है. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा वनडे में शतक लगाने के बाद टीम को सबसे ज़्यादा जीत मिली है. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं. इन 49 मैचों में भारतीय टीम ने 35 मैचों में जीत दर्ज की थी. 

news reels

अब तक ऐसा रहा किंग कोहली का वनडे करियर

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2008 में भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 12 रनों की पारी खेली थी. जब से लेकर अब तक वो कुल 266 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की कुल 257 पारियों में उन्होंने 57.72 की औसत से 12584 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 45 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा है. 

ये भी पढ़ें…

ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम की एक और बड़ी उपलब्धि, इस बार केएल राहुल-विराट कोहली को पछाड़ा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button