खेल

IND Vs WI 4th T20I West Indies Captain

Rovman Powell’s Reaction: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत अपने नाम की. ओपनर यशस्वी जयासवाल और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 179 रनों का लक्ष्य महज़ 17 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं इस हार के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पॉवेल काफी निराश दिखाई दिए. मैच के बाद उन्होंने बताया कि टीम ने कहां और क्या गलती की. 

रोवमैन पॉवेल के मैच के बाद कहा, “यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच है. हम शायद 10-15 रन पीछे थे. हेटमायर और होप ने अच्छा खेल दिखाया. हमारी टीम में क्वालिटी गेंदबाजी है. हम अपने प्लान पर नहीं रहे. आपको हमेशा क्वालिटी बल्लेबाजों के खिलाफ दबाव देखने को मिलेगा. सीरीज की शुरुआत से ही हमें पता था कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम स्पिन के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हैं.”

वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने टीम के बैटिंग डिपार्टमेंट की कमी को उजागर किया. पॉवेल ने कहा, “बीच के ओवरों में हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. अगर हम स्पिन के खिलाफ सुधार कर सकते हैं, तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह 2-2 से बराबर है, दोनों टीमों ने यहां पहुंचने के लिए अच्छा खेल दिखाया. कल फाइनल है और फाइनल में मैं वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और कल फिर से खिलाड़ियों का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं.”

ऐसा रहा मैच का हाल 

मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने 39 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए ओपनर यशस्वी जयासवाल ने 51 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के लगाकर 84* और शुभमन गिल ने 47 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 77 रन जोड़े. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: टी20 सीरीज़ में 2-2 से बराबरी कर बेहद खुश दिखे भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या, पढ़ें क्या कुछ कहा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button