खेल

IND vs AUS 5th Sydney Test Virat Kohli once again out on off stump ball with slip catch watch video

Virat Kohli Out On Off Stump Ball In Sydney Test: विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद पर पवेलियन लौटे. सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी ऑफ स्टंप की गेंद ने कोहली का पीछा नहीं छोड़ा. सिडनी टेस्ट में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहली पारी के दौरान कोहली ने बाउंस साथ आने वाली ऑप स्टंप की गेंद पर अपना विकेट गंवाया. 

यह सीरीज में पहला मौका नहीं था कि जब कोहली को ऑफ स्टंप की गेंद ने परेशान किया हो, बल्कि अब तक उन्होंने लगभग ऐसे ही अपना विकेट गंवाया है. इस बार बाउंस ने भी कोहली को परेशान किया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने कोहली का विकेट चटकाया. 

बोलैंड ने करीब पांचवें या छठे स्टंप की लाइन पर गेंद फेंकी. गेंद में काफी ज्यादा बाउंस था, जिसे कोहली समझ नहीं पाए और उन्होंने एकदम से बल्ला लगा दिया. कोहली का स्लिप में कैच लपका गया. इस तरह कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद पर पवेलियन लौटे. कोहली ने 69 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए 17 रनों की पारी खेली. कोहली के आउट होने का वीडियो…


पहली गेंद पर मिली जीवनदान

कोहली नंबर चार पर बैटिंग करने क्रीज पर आए थे और पहली ही गेंद पर कोहली को जीवनदान मिला था. पहली गेंद पर ही कोहली स्लिप में कैच होते-होते बचे. फील्डर ने कैच लप लिया था, लेकिन कैच लेते वक्त गेंद जमीन में लग गई थी, जिससे उन्हें पहली ही गेंद पर जीवनदान मिल गया था. इस जीवनदान के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि किंग कोहली शानदार पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. 

सिडनी टेस्ट में बुमराह बने भारत के कप्तान

गौरतलब है कि सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है. रोहित को खराब फॉर्म के कारण प्लेइंग इलेवन से दूर रखा गया है.

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS 5th Test: रोहित शर्मा हुए बाहर, लेकिन टॉप ऑर्डर में नहीं आया कोई सुधार; सिडनी टेस्ट में भी हुआ बेड़ा गर्क



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button