खेल

IND Vs WI Ishan Kishan Hit Half Century With Rishabh Pant Bat 2nd Test Trinidad

Ishan Kishan Rishabh Pant India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. ईशान किशन डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाया. ईशान के लिए यह अर्धशतक बेहद खास रहा. ईशान ने इस मुकाबले में ऋषभ पंत के बल्ले का इस्तेमाल किया. मुंबई इंडियंस ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें ऋषभ पंत का बल्ला नजर आ रहा है. ईशान ने अर्धशतक के बाद पंत को शुक्रिया भी कहा था.

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई ने ऋषभ और ईशान की फोटो शेयर की है. इसमें ऋषभ और ईशान एक ही बल्ला लिए नजर आ रहे है. इस तस्वीर को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. ईशान ने भारत के लिए दूसरी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. ईशान ने मैच के बाद ऋषभ को शुक्रिया भी कहा. 

गौरतलब है कि ईशान किशन भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू बहुत पहले ही कर चुके थे. लेकिन टेस्ट में मौका नहीं मिल रहा था. अब वे टेस्ट में भी डेब्यू कर चुके थे. ईशान ने डेब्यू वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. इससे पहले टी20 डेब्यू मार्च 2021 में किया था. ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. ईशान भारत के लिए 27 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसमें 653 रन बनाए हैं. वे 14 वनडे मैचों में 510 रन बना चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की टीम, बुमराह समेत इस चोटिल खिलाड़ी को भी किया शामिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button