खेल

IND Vs WI West Indies Broke Winning Chariot Of Team India India Lost First T20 Series In 2 Years

India vs West Indies 5th T20: फ्लोरिडा में रविवार रात को खेले गए पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. पांचवें टी20 में हार ने टीम इंडिया का विजयी रथ रोक दिया. पिछली 13 टी20 सीरीज में भारत की यह पहली हार है.  

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारी थी. पिछले 25 महीनो से चला आ रहा टीम इंडिया का विजयी रथ वेस्टइंडीज ने रोक दिया. 

इस तरह पांचवां टी20 हारी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 3-2 से जीत लिया. विंडीज टीम को 5वें टी20 मैच में भारतीय टीम ने 166 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम की तरफ से ब्रैंडन किंग ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन के बल्ले से भी 47 रनों की पारी देखने को मिली. 

पिछली 13 टी-20 सीरीज में टीम इंडिया

जीत – 11
ड्रा – 1 (बनाम दक्षिण अफ्रीका)
हार – 1 (बनाम वेस्टइंडीज)

पहली बार पांच मैचों की सीरीज हारी टीम इंडिया

इससे पहले खेली गईं पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने या तो जीत दर्ज की है या फिर किसी तरह से सीरीज़ ड्रॉ रही है. लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी मे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम ने पहली बार पांच मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज़ में शिकस्त झेली. वहीं इससे पहले 2022 में भी भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें इंडिया ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी. 

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत के परिणाम

5-0 बनाम न्यूजीलैंड, 2020 (विदेशी दौरा) जीता

इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीता, 2021 (घर)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ, 2022 (घरेलू सीरीज)

4-1 बनाम वेस्ट इंडीज, 2022 (विदेशी दौरा) जीता

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-3 से हारा, 2023 (विदेशी दौरा).

यह भी पढ़ें…

Watch: बाल-बाल बची खिलाड़ी की जान! लाइव मैच में फिर हुई सांप की एंट्री, इस बार खतरे में था प्लेयर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button