Mahira Khan Get Married To Salim Karim Know Everything About Shah Rukh Khan Raees Actress Husband | Mahira Khan के शौहर कौन हैं और क्या करते हैं, जानिए

Mahira Khan Marriage: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.माहिरा की ये दूसरी शादी है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस के मैनेजर द्वारा शेयर किए गए शादी के पहले वीडियो ने कंफर्म किया कि माहिरा को अपना हमसफ़र मिल गया है. इस कपल ने अपने फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है. लेकिन माहिरा के शौहर सलीम करीम कौन है? चलिए जानते हैं.
कौन हैं और क्या करते हैं माहिरा खान के शौहर
माहिरा खान फाइनली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. फिलहाल एक्ट्रेस की शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि माहिरा के शौहर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है. वह एक बिजनेसमैन हैं और पांच साल से माहिरा को डेट कर रहे हैं. सलीम माहिरा के अच्छे दोस्त भी हैं.
बॉलीवुडशाडिस.कॉम सहित कई रिपोर्टों के मुताबिक सलीम सिम्पैसा नाम के फेमस स्टार्ट-अप कंपनी के सीईओ हैं. ये कंपनी 15 से ज्यादा देशों में विभिन्न क्षेत्रों के मर्चेंट्स को फैसिलिटी प्रोवाइड करती है. हालांकि सलीम का काम भले ही शोबिज़ से रिलेटिड ना हो, लेकिन यह दावा किया जाता है कि वह एक प्रोफेशनल डीजे हैं.
माहिरा की मुलाकात सलीम से कैसे हुई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम और माहिरा की पहली मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. ये इवेंट टेलीविजन एप्लिकेशन, टैपमैड टीवी द्वारा की गई थी. माहिरा ने अपनी लव लाइफ को सुर्खियों से दूर रखा हैय उन्होंने मीडिया में सलीम के बारे में रेयर ही बयान दिए हैं, जिनमें से एक 2020 में था, जिसमें उन्होंने कंफर्म किया था कि वे सलीम को डेट कर रही हैं.
रिवाइंड विद समीना पीरजादा के दौरान माहिरा ने कबूल किया था कि वह सलीम को डेट कर रही हैंय उन्होंने फैशन मुगल हसन शहरयार यासीन के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उनके बारे में अधिक जानकारी साझा की. पाकिस्तानी आउटलेट डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, माहिरा ने कहा, “हमसफ़र में एक लाइन है जो मुझे सुंदर लगी, जहां अशर खिरद से कहते हैं, ‘पता नहीं तुम मुझे किस नेकी के बदले में मिली हो’ और मैं उनके बारे में भी ऐसा ही सोचती हूं. मैंने अपनी लाइफ में जरूर कुछ अच्छा किया होगा जो भगवान ने उसे मेरे पास भेज दिया.”