IND-W VS SL-W Score LIVE Updates Gold Medal Match Asian Games 2023 India vs Sri Lanka Final Cricket Match Live

Asian Games 2023 INDW vs SLW Final: एशियन गेम्स 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच महिला क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए होगा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी. भारतीय महिला टीम का यह मुकाबला मलेशिया के खिलाफ हुआ था, जो कि बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच सोमवार को होंगझोउ में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच महिला क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ अभी तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट में शैफाली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं. उन्होंने 2 पारियों में 84 रन बनाए हैं.
भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में सीधे ही जगह बना ली थी. भारत का क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से सामना हुआ. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मैच खेला. इसे टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता. बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए महज 51 रन बनाए. टीम 17.5 ओवरों में ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट गंवाकर 8.2 ओवरों में मैच जीत लिया.
बता दें कि भारत के लिए शैफाली ने 2 पारियों में 84 रन बनाए हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 2 मैचों में 67 रन बनाए हैं. पूजा वस्त्राकर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया है. उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.
भारतीय महिला टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, अंजलि सरवानी, बेरेड्डी अनुषा, उमा छेत्री
श्रीलंका महिला टीम : चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, निलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी , इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना