खेल

India And Indian Players Tops The Most ICC Team And Player Rankings In All Formate Test ODI T20Is

Indian Players Rankings: ICC ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग्स जारी की है. नई रैंकिंग्स सामने आने के बाद क्रिकेट की दुनिया में भारत की बादशाहत साफ-साफ देखने को मिलती है. दरअसल, क्रिकेट की ओवरऑल 12 रैंकिंग्स में से 8 पर भारत का दबदबा नजर आता है. टी20 से लेकर टेस्ट तक में नंबर-1 टीम से लेकर नंबर-1 गेंदबाज पर भारत और भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है.

नंबर-1 टेस्ट टीम: भारतीय टीम यहां 118 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले पायदान पर है. दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के हिस्से भी 118 रेटिंग पॉइंट्स ही हैं.
नंबर-1 टेस्ट बॉलर: आर अश्विन लंबे अरसे से इस मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं. उनके खाते में 879 रेटिंग पॉइंट्स हैं. यहां दूसरे नंबर पर कगिसो रबाडी हैं, जो 825 रेटिंग पॉइंट्स लिेए हुए हैं.
नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर: इस मामले में टॉप-2 पॉजीशन पर भारतीयों का ही कब्जा है. रवींद्र जडेजा (455) पहले नंबर पर और आर अश्विन (370) दूसरे पायदान पर हैं.

नंबर-1 टी20 टीम: भारतीय टीम 265 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है. दूसरा स्थान इंग्लैंड (259) का है.
नंबर-1 टी20 बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव के नाम 855 रेटिंग पॉइंट्स हैं. वह पिछले कई महीनों से यहां नंबर-1 बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (787) हैं.
नंबर-1 टी20 गेंदबाज: रवि बिश्नोई के खाते में 699 अंक हो गए हैं और वह राशिद खान (692) को 7 रेटिंग पॉइंट से पछाड़कर पहले पायदान पर आ गए हैं.

नंबर-1 वनडे टीम: यहां टीम इंडिया 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (117) से वह 4 अंक आगे है.
नंबर-1 वनडे बल्लेबाज: इस मामले में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले पायदान पर मौजूद हैं. वह दूसरे स्थान पर काबिज़ बाबर आजम (824) से दो अंक आगे हैं.

यह भी पढ़ें…

T20I Rankings: टी20 क्रिकेट को मिला गेंदबाजी का नया बादशाह, रवि बिश्नोई बने वर्ल्ड नंबर-1; राशिद खान को छोड़ा पीछे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button