भारत

Sambit Parta Against Aam Admi Party Over Delhi Budget Says Only Big Words But No Work

BJP On Aam Admi Party: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के बजट को लेकर हर दिन अखबारों में कुछ न कुछ छप रहा है. लेकिन सभी को जानकर हैरानी होगी की इतनी बड़ी घोषणाओं को धरातल पर नहीं उतारा गया है. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ‘रोजगार बजट’ की घोषणा की थी. 20 हजार लोगों को रोजगार देने का वादा था लेकिन ‘आउटकम बजट’ कह रहा है कि आज की तारीख में इस पर कोई काम नहीं हुआ है. केवल बड़े-बड़े बोल हैं. काम कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के सारे वादे अधूरे हैं. बजट में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. 

विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च कर रही पार्टी

बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल ने तमाम वादों को लेकर झूठ बोला है. मार्केट, रोजगार और स्टार्टअप तक अरविंद केजरीवाल के तमाम वादे अधूरे हैं. आप केवल विज्ञापनों पर खर्च कर रही है. धरातल पर कुछ काम नहीं हुआ.विज्ञापनों पर आम आदमी पार्टी ने करोड़ों रुपये खर्च किए. 

news reels

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए पात्रा ने कहा कि बोलने में बोल बच्चन और काम करने में काम कच्चन. केजरीवाल ने कहा था कि अगर कोई लड़की बाहर असुरक्षित महसूस करती है तो एक बटन दबाना होगा, पुलिस वहां आ जाएगी. क्या हुआ इस वादे का? 80 करोड़ के इस बजट में दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया गया था लेकिन हुआ क्या आप सभी जानते हैं. 

60 प्रतिशत ही पूरा हुआ CCTV का काम 

दिल्ली में सीसीटीवी का केवल 60 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है और दिल्ली सरकार आज खुद बता रही है कि इस 60 फीसदी में से भी आधे ही सीसीटीवी काम के नहीं हैं. डिजिटल क्लासरूम का वादा था इनका लेकिन किसी भी स्कूल में ऐसा कुछ अभी तक नहीं है. जियोग्राफिकल लैब्स के विषय पर भी कुछ नहीं हुआ. 

 ये भी पढ़ें: TMC Income: टीएमसी ने एक साल में कमाए 545 करोड़ रुपये, 96% चुनावी बॉन्ड से आए, 12 गुना बढ़ी कमाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button