खेल

India And Pakistan Women Cricketers Exchange Jerseys Took Selfies And Group Photos After IND Vs PAK Match In Women’s T20 WC 2023

India and Pakistan Women Cricketers: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup 2023) में रविवार (12 फरवरी) को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने थी. यहां दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली, जहां आखिरी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की. मैदान पर तो दोनों टीमों की खिलाड़ी जबरदस्त टक्कर लेते नजर आ रही थीं लेकिन जैसे ही मैच खत्म हुआ तो ड्रेसिंग रूम का नज़ारा कुछ और ही था.

मैच के बाद भारत और पाकिस्तान की ये महिला क्रिकेटर्स खूब हसी-मज़ाक करते नजर आईं. इस दौरान सेल्फी और ग्रुप फोटोज़ का भी दौर चला. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ जर्सी भी एक्सचेंज की. सोशल मीडिया पर इन क्रिकेटर्स का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

भारत ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया था. कप्तान बिस्माह मारूफ ने 68 और आयशा नसीम ने 43 रन की लाजवाब पारियां खेली थीं. यहां भारतीय टीम ने इत्मिनान से टारगेट का पीछा करना शुरू किया. भारतीय टीम ने विकेट बचाए रखे लेकिन एक वक्त रन रेट 10 के पार पहुंच गया. भारत को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 7 विकेट बाकी थे.

यहां से जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू किया और फिर भारतीय टीम ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया. 38 गेंद पर 53 रन की नाबाद पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुनी गईं.

यह भी पढ़ें…

Photos: शादी से पहले ही पिता बने ये स्टार क्रिकेटर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button