खेल

india announced ODI team against series against sri lanka rohit sharma captain riyan parag harshit rana

India vs Srilanka ODI: भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. गंभीर के लिए श्रीलंका दौरा पहली परीक्षा होगी. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर देगी. भारत की वनडे टीम में नए चेहरों की एंट्री हुई है. रियान पराग और हर्षित राणा को मिला है. विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रोहित वनडे टीम के कप्तान हैं.

टीम इंडिया में शुभमन गिल का कद बढ़ गया है. उन्हें टी20 के साथ-साथ वनडे टीम का भी उपकप्तान बनाया गया है. वहीं हार्दिक पांड्या के साथ टीम में जगह के अलावा कुछ भी नहीं लगा. भारत ने वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा और खलील अहमद पर भरोसा जताया है. टीम इंडिया पांड्या के बैकअप के तौर पर शिवम दुबे को तैयार करना चाहती है. लिहाजा दुबे को वनडे के साथ-साथ टी20 में भी शामिल किया गया है.

टीम इंडिया में नए चेहरों की एंट्री –

रियान ने हाल ही में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. अब वे वनडे टीम का भी हिस्सा हैं. हर्षित राणा की बात करें तो वे डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. राइट आर्म फास्ट बॉलर हर्षित आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. वे गौतम गंभीर की मेंटरशिप में खेल चुके हैं. राणा अब भारत की वनडे टीम का हिस्सा बन गए हैं.

अय्यर-राहुल की वनडे टीम वापसी –

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब दोनों को वनडे टीम में जगह मिल गई है. अय्यर ने हाल ही में केकेआर को आईपीएल का खिताब जितवाया था. वहीं केएल राहुल भी इस टूर्नामेंट के दौरान फॉर्म में दिखे हैं. 

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें : Team India Announced: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button