खेल

India Australia Indore ODI IND Vs AUS Head To Head Record Latest Sports News

IND vs AUS Head To Head: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबले इंदैर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया की नजर इंदौर वनडे जीतकर सीरीज जीतने पर होगी. लेकिन क्या भारतीय टीम इंदौर में कंगारूओं को हरा पाएगी? वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी.

क्या कहते हैं आंकड़े…

आंकड़े बताते हैं कि अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 147 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 82 मैचों में हराया है. जबकि भारतीय टीम को महज 55 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 10 मैच बिनी किसी नतीजे पर समाप्त हुए. वहीं, भारतीय सरजमीं पर आंकड़े देखें तो यहां भी कंगारूओं का पलड़ा भारी है. भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 68 मुकाबले खेले गए हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 31 बार हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 32 मैचों में शिकस्त दी है.

भरात ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

भारत ने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. भारत के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य था. भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत के लिए शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 277 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें-

Watch: वाराणसी में PM Modi ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर और योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

Asian Games 2023: एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज, चीन में लगी खिलाड़ियों की महफिल, हरमनप्रीत-लवलीना ने की भारत की अगुवाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button