खेल

india beat pakistan 39 years ago after being bowled out for just 125 runs same thing happened t20 world cup 2024 jasprit bumrah

IND vs PAK T20 World Cup 2024: बीते रविवार टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को लो-स्कोरिंग मैच में 6 रन से हरा दिया है. भारत पहले खेलते हुए 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी और एक समय पर पाकिस्तानी टीम की जीत पक्की लग रही थी, फिर भी उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या समेत अन्य गेंदबाजों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को मात्र 113 रन पर रोक दिया था. खैर ये पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम ऑलआउट होने के बाद भी पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनने में सफल रही है.

पहले भी शर्मसार हुई है पाक टीम

दरअसल साल 1985 में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच फोर-नेशंस कप खेला जा रहा था. 22 मार्च, 1985 के दिन शारजाह में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ, जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. भारत के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिनके बल्ले से 93 गेंद में 47 रन की पारी निकली. वहीं कप्तान कपिल देव ने 30 रन और मदन लाल ने 11 रन बनाए. टीम के अन्य 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे.

पाकिस्तान के बल्लेबाजी लाइन-अप को देखते हुए उसकी भारत पर जीत लगभग तय लग रही थी. पाक टीम का पहला विकेट 13 रन पर गिरा और 41 रन तक 5 विकेट गिर चुके थे. इस बीच सलीम मलिक और रमीज राजा के बीच 33 रन की साझेदारी हुई, लेकिन अगले 14 रन के भीतर पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट गंवा दिए और महज 87 रन पर उसकी पूरी पारी सिमट गई. पाक टीम के लिए रमीज राजा (29 रन), मुदस्सर नज़र (18 रन), मोहसिन खान (10 रन) और सलीम मलिक ने 17 रन की पारी खेली. टीम के बाकी 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. पाकिस्तान इस जीते हुए मैच में 38 रन से हार गया था. भारत की ओर से कपिल देव, रवि शास्त्री, लक्ष्मण शिवारामकृष्णन, रोजर बिनी और मदन लाल, सभी ने कम से कम एक विकेट चटकाया था.

टी20 वर्ल्ड कप में भी हुआ यही हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम मात्र 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो टी20 फॉर्मेट में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है. भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. वहीं जिस तरह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाक टीम को शुरुआत दिलाई, उससे उनकी जीत लगभग पक्की लग रही थी. मगर आखिरी 10 ओवर में भारत के गेंदबाज पूरी तरह हावी रहे. इसी के साथ भारत ने 6 रन से इस मैच को जीत लिया था.

यह भी पढ़ें:

BABAR AZAM: कामरान, उमर से अदनान अकमल तक… बाबर आजम की फैमली से पाकिस्तान के लिए खेलने वालों की लंबी है फेहरिस्त

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button