india beats south africa by 61 runs first t20 match sanju samson century varun chakaravarthy ravi bishnoi ind vs sa 1st t20 match report

IND vs SA 1st T20 Match Report: भारत ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया है. डरबन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 202 का स्कोर लगाया था, वहीं जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम की जीत में संजू सैमसन के शतक, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी ने सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाया. सैमसन ने 107 रन बनाए, वहीं बिश्नोई और चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके.
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. अभिषेक शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन संजू सैमसन ने लगातार दूसरे टी20 मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 50 गेंद में 107 रन बनाने के दौरान 7 चौके और 10 सिक्स लगाए. तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 33 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. भारतीय पारी के दौरान पैट्रिक क्रूगर का 11गेंद का ओवर चर्चा का केंद्र बना.
फिसड्डी साबित हुई दक्षिण अफ्रीकी टीम
अपने घरेलू मैदान पर 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान एडन मार्करम महज 8 रन बनाकर आउट हो गए और मेजबान टीम 44 के स्कोर तक तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 42 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने दोनों को एक ही ओवर में आउट करके अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका दिया. पैट्रिक क्रूगर के लिए यह दिन ही खराब साबित हुआ क्योंकि खराब गेंदबाजी के बाद बैटिंग में भी वो सिर्फ एक रन बना पाए.
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में अच्छी बैटिंग नहीं की थी, लेकिन उसकी भरपाई गेंदबाजों ने कर दी. दक्षिण अफ्रीका शुरू से ही कोई बड़ी पार्टनरशिप बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी. मेजबान टीम के 3 विकेट 44 रन के स्कोर तक गिर चुके थे और 93 रन के स्कोर पर पहुंचने तक अफ्रीका के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. आलम यह था कि दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 10 ओवरों में 125 रन बनाने थे, लेकिन मिडिल ओवरों में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया मैच अपने पाले में डालने में सफल रही. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए, उनके अलावा आवेश खान ने दो और अर्शदीप सिंह ने भी एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने शतक ठोक कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने