खेल

India England 4th T20 MCA Pune Weather Forecast IND vs ENG Here Know Latest Sports News

IND vs ENG 4th T20: पुणे में भारत और इंग्लैंड के 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजरें सीरीज जीतने पर होंगी. वहीं, जोस बटलर की इंग्लैंड मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, लेकिन इस वक्त फैंस के जेहन में सबसे बड़ा सवाल है कि शुक्रवार को पुणे में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या चौथे टी20 मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है? बहरहाल हम नजर डालेंगे पुणे के मौसम पर. हम जानेंगे कि शुक्रवार को पुणे में मौसम कैसा रहेगा?

शुक्रवार को पुणे का मौसम कैसा रहेगा?

AccuWeather के मुताबिक, शुक्रवार को पुणे का आसमान साफ रहेगा. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश के आसार बिल्कुल नहीं हैं. वहीं, शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

पुणे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

बताते चलें कि भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इस समय 5 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारतीय टीम ने पहले दोनों मैचों में इंग्लैंड को हराया, लेकिन इसके बाद तीसरे मुकाबले में जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों ने भारतीय टीम को हरा दिया.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर/ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11-

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

ये भी पढ़ें-

Watch: क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर चोरी-छिपे एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं? शादाब खान ने दिया हैरान करने वाला जवाब

विराट कोहली को रणजी मैच खेलने के लिए कितने पैसे मिल रहे हैं? हैरान कर देगी रेलवे के खिलाफ मैच की फीस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button