खेल

MI vs DC Score Live Updates Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2024 20th Match Wankhede Stadium Rishabh Pant

MI vs DC Live Score Updates: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई होम ग्राउंड पर खेलेगी. उसका इस सीजन में अभी तक खराब प्रदर्शन रहा है. मुंबई ने लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है. दिल्ली की बात करें तो उसने 4 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 1 मैच जीता है. लिहाजा दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी ही है. हालांकि यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.

मुंबई-दिल्ली के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर में शुरू होगा. इस वजह से दोनों ही पारियों में ओस का प्रभाव नहीं रहेगी. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. हाई स्कोरिंग मैच भी हो सकता है. अगर दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक खेले गए मैचों पर नजर डालें तो पांड्या की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी है. मुंबई ने 18 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

सूर्यकुमार यादव की मैदान पर वापसी हो चुकी है. यह मुंबई के खेमे के लिए अच्छी खबर है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है. मुंबई खराब दौर से गुजर रही है. अगर सूर्या आए तो परफॉर्मेंस से सुधार की संभावना है. मुंबई के लिए दिल्ली को टक्कर देना आसान नहीं होगा. उसके पास डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं. 

मुंबई और दिल्ली मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला,

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और जेक फ्रेजर मैकगर्क

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button