Mva Meeting At Sharad Pawar Residence Lok Sabha Election 2024 Seat Sharing Ncp Congress Shiv Sena Ubt Ann

MVA Meeting: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद महाराष्ट्र में भी हलचल तेज हो गई है. इस बीच रविवार (14 मई) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार के घर पर महा विकास अघाड़ी की बैठक बुलाई हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर प्राथमिक चर्चा हुई है. बैठक में लोकसभा को लेकर एकजुट होकर काम करने का फैसला किया गया.
आगे की बातचीत के लिए एनसीपी की तरफ से अजित पवार, जयंत पाटिल, शिवसेना ( UBT) से उद्धव ठाकरे,नसंजय राउत और कांग्रेस से नाना पटोले,अशोक चव्हाण और बालासाहब थोराट को अधिकृत किया गया है.
‘एकता में मजबूती’ के फॉर्मूले पर करेंगे काम
लोकसभा चुनाव में अब केवल 10 महीनों का समय बचा है. ऐसे में एकता में मजबूती है, इस फ़ार्मूले पर काम करने का तय हुआ है, लेकिन सवाल ये है की कांग्रेस को कर्नाटक में मिली जीत के बाद क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में कम सीटों पर मानेगी.