India Tour Of England 2025 Headingley Manchester And Other Venues Here Know News In Details

India Tour Of England: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों सीरीज खेली जाएगी. वहीं, इग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए मैदानों का चयन कर लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले लॉर्ड्स के अलावा द ओवल, एजबेस्टन, हैडिंग्ले और ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे. इग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैदानों के नामों का एलान कर दिया है. इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2027 का आयोजन यूनाइटेड किंगडम में किया जाएगा.
इग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैदानों के नामों का किया एलान…
एशेज सीरीज 2027 के मुकाबले लॉर्ड्स के अलावा एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज और एजस बाउल में खेले जाएंगे. वहीं, इसके अलावा भारतीय टीम 2029 में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भी इग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैदानों के नामों का एलान कर दिया है. वहीं, पिछले दिनों इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
टीम इंडिया के आगामी सीरीज का क्या है शेड्यूल?
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जुलाई-अगस्त 2023 में खेले जाएंगे. इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका क खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज दिसंबर-जनवरी 2024 में खेले जाएंगे. वहीं, टीम इंडिया जनवरी-फरवरी 2024 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के बाकी सीरीजों की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज सितंबर-अक्टूबर 2024 में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
MI New York ने अपने ओवरसीज खिलाड़ियों के नामों का किया एलान, कॉयरन पोलार्ड समेत ये दिग्गज शामिल
Arjun Tendulkar समेत इन 20 ऑलराउंडर को NCA में तराशा जाएगा, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल