india tour of sri lanka schedule announced three t20 and three odi matches india vs sri lanka schedule 2024

India vs Sri Lanka Schedule 2024: भारतीय टीम जुलाई महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 ही टी20 मैच खेलेगी. दोनों सीरीज का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था, लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. पुराने शेड्यूल अनुसार यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैचों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले स्टेडियम और तीन एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
जानें क्या बदलाव हुए?
पुराने शेड्यूल अनुसार तीनों टी20 मुकाबलों की तारीख 26 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई रखी गई थी. अब तीनों मुकाबलों की तारीख को एक-एक दिन आगे कर दिया गया है, इसलिए क्रमानुसार तीन टी20 मैच अब 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे. दूसरा और तीसरा वनडे मैच अब भी क्रमशः 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेला जाएगा, लेकिन पहले वनडे मैच की तारीख को 1 अगस्त से 2 अगस्त कर दिया गया है.
बदला हुआ शेड्यूल:
27 जुलाई – पहला टी20 (पल्लेकेले)
28 जुलाई – दूसरा टी20 (पल्लेकेले)
30 जुलाई – तीसरा टी20 (पल्लेकेले)
2 अगस्त – पहला वनडे (कोलंबो)
4 अगस्त – दूसरा वनडे (कोलंबो)
7 अगस्त – तीसरा वनडे (कोलंबो)
UPDATE 🚨
A look at the revised schedule for #TeamIndia‘s upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
गौतम गंभीर की पहली चुनौती
राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम का हेड कोच पद छोड़ दिया था. भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान BCCI ने एलान करके बताया कि अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच होंगे. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर गंभीर पहली बार टीम इंडिया के हेड कोच पद का कार्यभार संभालेंगे. हालांकि उनके अंडर टीम में कई बड़े बदलाव होने की संभावनाएं हैं, मगर यह देखने योग्य बात होगी कि भारत उनकी कोचिंग में पहले टास्क को किस अंदाज में पूरा कर पाता है.
यह भी पढ़ें:
GAUTAM GAMBHIR: शांत या एग्रेसिव, कैसे कोच हैं गौतम गंभीर? इस खिलाड़ी ने खोल दिया बहुत बड़ा राज