India vs Australia 2001 Test series toss delay dispute story Indian captain Sourav Ganguly and Australian captain Steve Waugh

India vs Australia Test Toss Delay Story: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जानी है. इस में दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी. सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया का एलान कर चुकी है. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले हम आपको बताएंगे कि कैसे 2001 में दोनों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में टॉस के कारण भारी विवाद हुआ था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस पर विवाद देखने को मिला था, जो कोलकाता में खेला गया था. इस कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ टॉस में हुई देरी को लेकर आरोप लगाए गए थे.
एक ऑस्ट्रेलियाई मैग्जीन ने उस वक्त लिखा था कि कोई मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को टॉस के लिए इंतजार करवाया गया. इंतजार इसलिए करवाया गया क्योंकि भारतीय कप्तान सौरव गांगुल टॉस के लिए देरी से पहुंचते थे. वॉ ने अपनी किताब ‘ऑउट ऑफ माई कम्फर्ट जोन’ में भी सीरीज में टॉस में हुई देरी का जिक्र किया है.
क्यों हुई थी टॉस में देरी?
टॉस में देरी को लेकर तत्काल भारतीय कप्तान सौरव गांगुल ने सफाई देते हुए कहा था कि उस वक्त टीम के ब्लेजर देरी से पहुंचने के कारण टॉस में देरी पेश आई थी. गांगुली ने ये भी कहा था कि जानबूझकर टॉस में देरी नहीं की गई थी.
सीरीज जीता था भारत
भारतीय टीम ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था.
फिर कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 171 रनों से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद चेन्नई में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली थी.
ये भी पढ़ें…