खेल

India Vs Australia Travis Head First Player To Score A Century In WTC Final 2023

WTC Final, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेल के पहले दिन ट्रेविस हेड के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. हेड अब WTC के फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे सत्र के खेल के दौरान 76 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. यहां से ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया. चायकाल के समय जब खेल रुका तो हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.

पहले दिन के आखिरी सत्र का खेल शुरू होने के साथ ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा. ट्रेविस हेड ने सिर्फ 106 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया. यह हेड के करियर का पहला टेस्ट शतक है जो विदेशी जमीन पर आया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में हेड का भारत के खिलाफ भी यह पहला शतक है.

क्लाइव लॉयड के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने अपने इस यादगार शतक के साथ खुद के नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है. साल 1975 में खेले गए पहले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले शतक लगाने का रिकॉर्ड महान पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी क्लाइव लॉयड के नाम है. वह भी एक बाएं हाथ के खिलाड़ी होने के साथ मैच में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. हेड भी इस मुकाबले में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरने के साथ शतक लगाने में कामयाब हो सके.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS WTC Final: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया, ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों की याद में रखा 1 मिनट का मौन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button