Zeenat Aman Had Accused Feroz Khan Of Cutting His Salary Actor Son Fardeen Khan Replied | Zeenat Aman ने फिरोज खान पर सैलरी काटने का लगाया था आरोप, दिवंगत एक्टर के बेटे फरदीन खान ने दिया जवाब, बोले

Fardeen Khan On Zeenat Aman Post: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं. ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से लेकर ‘यादों की बारात’, ‘पुकार’, ‘जागीर’, ‘तीसरी आंख’ सहित एक्ट्रेस की ऐसी कईं फिल्में हैं जिन्हें क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी प्यार दिया. वहीं 71 साल की जीनत अमान को आखिरी बार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में देखा गया था.
इन सबके बीच कुछ महीने पहले जीनत ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था और तब से वे बॉलीवुड के जुड़े अपने कईं किस्से और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जीनत ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में खुलासा किया था कि दिवंगत निर्देशक फ़िरोज़ खान ने क़ुर्बानी के सेट पर उनकी सैलरी काट दी थी. वहीं एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अब फिरोज के बेटे फरदीन खान ने रिएक्शन दिया है.
जीनत अमान की पोस्ट पर फरदीन खान ने किया रिएक्ट
फरदीन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिग्गज अभिनेत्री को टैग करते हुए लिखा, “आंटी, अगर यह कोई सांत्वना है, तो परिवार को भी नहीं बख्शा गया. हमें अभी 25% की स्टैंडर्ड छूट मिली है. खान साब को आपकी पोस्ट पसंद आई होगी.” फरदीन की इस पोस्ट को ज़ीनत ने अपने इंस्टाग्राम पर दोबारा शेयर किया और पर्पल हार्ट इमोजी पोस्ट किया.
जीनत ने फ़िरोज़ के बारे में क्या कहा?
ज़ीनत ने अपनी और फ़िरोज खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “मैंने कहीं पढ़ा था कि साल 2023 के लिए ऑक्सफोर्ड का शब्द ‘रिज़’ है – ‘करिश्मा’ का संक्षिप्त रूप. खैर, अगर मैंने कभी किसी को रिज्ज़ से पीड़ित देखा है, तो वह फ़िरोज़ खान थे. फ़िरोज़ और मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही. यह 70 का दशक था, मेरा सितारा बुलंदी पर था और उन्होंने मुझे अपने अपकमिंग प्रोडक्शन में एक रोल देने के लिए कॉल किया. ये सेकेंडरी पार्ट था इसलिए मैंने प्रपोजल को मना कर दिया. फ़िरोज़ गुस्सा हो गये और उन्होंने अपशब्दों की झड़ी लगा दी जबकि मैंने रिसीवर को अपने कान से दूर कर लिया!”
कुर्बानी के सेट पर फिरोज खान ने जीनत की काटी थी सैलरी
जीनत ने आगे लिखा था, “कई महीने बाद, उन्होंने फिर से फोन किया. इस बार उन्होंने यह कहकर अपनी बात शुरू की ‘ये लीड रोल है इसलिए इसे रिजेक्ट न करें’ और इस तरह मैं कुर्बानी के कलाकारों में शामिल हो गई. मैं काफी मेहनती वर्कर थी लेकिन एक मौके पर मेरा यूथ मुझ पर हावी हो गया और मैं एक पार्टी में जाने के लिए तैयार हो गई.ये डांस और ड्रिंक करने की एक शानदार रात थी, और मैं अगले दिन सेट पर एक घंटे देरी से पहुंची थीं.”
जीनत ने आगे लिखा, “फ़िरोज़ अपने कैमरे के पीछे थे और इससे पहले कि मैं अपने लेट आने का कोई बहाना बना पाती उन्होंने मेरी बात काट दी और कहा ‘बेगम, आप देर से आईं और आपको देरी की कीमत चुकानी पड़ेगी. कोई तर्क नहीं, कोई डांट नहीं, लेकिन आप निश्चिंत हो सकते हैं कि उन्होंने उस एक घंटे की देरी के लिए क्रू को भुगतान करने के लिए मेरा वेतन काट लिया!”
यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान ने ‘डंकी’ के ‘बुग्गू’ का सेट पर सेलिब्रेट किया था बर्थडे, विक्रम कोचर ने सुनाया दिल छू लेने वाला किस्सा