Sultanpur: चेहरे पर नकाब, सिर पर हेलमेट, हाथ में असलहा… 6 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े की लूट – Hindi News | Robbery at jewelry shop in sultanpur miscreants fled after looting jewelry and money video goes viral stwk


CCTV कैमरे में कैद हुई लूट की घटना.
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के दम पर सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों के जेवरात और नकदी तो लूट ही लिए, साथ ही खुलेआम पिस्टल लहराते फरार हो गए. लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया. वहीं, दिनदहाड़े डकैती डालकर बदमाशों ने पुलिस को एक बार फिर से खुली चुनौती दी.
दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर लूट का यह मामला नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार का है. यहीं पर भरत जी सर्राफ की ओम ऑर्नामेंट के नाम से दुकान है. इसी दुकान पर दो बाइकों पर सवार होकर आए छह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. प्रतिदिन की तरह लूट वाले दिन भी दुकान अपने तय समय पर खुली थी. दुकान में लोग खरीदारी के लिए आने लगे थे. इसी दौरान दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर छह नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुस गए.
असलहे के दम पर की लूटपाट
सभी छह नकाबपोश बदमाशों ने हाथों में असलहे ले रखे थे. दुकान में घुसते ही सभी बदमाशों ने असलहे के दम पर ताबड़तोड़ लूटपाट शुरू कर दी. असलहे को देखते ही दुकान में मौजूद लोगों के होश उड़ गए. बदमाशों ने दुकान के अंदर से लाखों रुपए के जेवरात और गल्ले में मौजूद कैश को लूट लिया. चार बदमाशों ने अपना चेहरा गमछे से ढक रखा था. वहीं, दो बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे. घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या मंडल के IG प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
ये भी पढ़ें
CCTV में कैद हुई वारदात
लूट की पूरी वारदात दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश कितनी आसानी से दुकान के अंदर घुसकर लाखों रुपए की लूट करके फरार हो जाते हैं. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल कर रही है, जिससे इस बात का पता लग सके कि बदमाश कहां से आए थे और कहां की तरफ भागे हैं.
बदमाशों को पकड़ने में लगी 5 टीमें
बदमाश भागते समय असलहे को लहराते हुए भागे. इस घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल हैं. वहीं, इस तरह की वारदात होना पुलिस की कार्यशैली पर दर्जनों सवाल खड़े कर रहा है. IG प्रवीण कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम जांच में लग गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. वहीं, IG प्रवीण कुमार ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर लूट का सामान रिकवर कर लिया जाएगा.