खेल

India Vs Pakistan Live Streaming When and where to watch Asian Champions Trophy 2024 latest sports news

Asian Champions Trophy 2024, IND vs PAK Live Streaming: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी (Asian Champions Trophy Hockey) की मेजबानी चीन कर रहा है. वहीं, शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होगी. इससे पहले गुरुवार को भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने 2 गोल दागे. इसके साथ ही भारत 6 टीमों के पूल से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. अम्माद बट की अगुवाई वाली पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है. हालांकि, इस वक्त पाकिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है.

अब तक ऐसा रहा है भारत और पाकिस्तान का सफर…

पाकिस्तान ने मेजबान चीन को 5-1 से करारी शिकस्त दी. अब शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने सभी चारों मैच जीते हैं. जबकि पाकिस्तान को 3 जीत और 1 हार का सामना करना पड़ा है. अब तक भारत 3 बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट जीत चुका है. पिछले साल भारत ने चेन्नई में पाकिस्तान को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. बहरहाल, टीम इंडिया की नजरें चौथी बार खिताब जीतने पर है.

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग…

लेकिन भारतीय फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख पाएंगे? भारत और पाकिस्तान की टीमें भारतीय समयनुसार दोपहर 1.15 बजे आमने-सामने होंगी. भारतीय फैंस सोनी नेटवर्क (Sony Network) के टेन-1 (Ten-1) और टेन-2 एचडी (Ten-2 HD) पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा सोनी लिव एप (Sony Liv) और सोनी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. भारतीय फैंस सोनी लिव एप पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लुफ्त उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Watch: जब सारे 10 फील्डर्स ने बल्लेबाज को घेर लिया, एग्रेसिव फील्डिंग से आखिरी ओवर में हासिल की ‘असंभव’ जीत

Watch: टेस्ट फॉर्मेट में कब वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या? वायरल वीडियो से मिला जवाब!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button