खेल

India vs Prime Ministers XI Sarfaraz Khan Humorous LBW Appeal Video Manuka Oval Canberra

IND vs PM XI Sarfaraz Khan Humorous Appeal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड टेस्ट खेला जाने वाला है. जो कि पिंक बॉल टेस्ट मैच है. इससे पहले टीम इंडिया का सामना प्राइम मिनिस्टर इलेवन से हुआ था. जो कि पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच था. भारत ने इस प्रैक्टिस टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीत लिया. मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सरफराज खान का है. जिसमें वो फनी फेक एलबीडब्ल्यू अपील करते नजर आ रहे हैं. वो भी तब जब गेंद बल्ले के बीचों-बीच लगी हो.

सरफराज खान की फनी फेक एलबीडब्ल्यू अपील
प्रधानमंत्री इलेवन की पारी के 22.1 ओवर में ऋषभ पंत की जगह सरफराज खान को उतारा गया. सरफराज खान ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. मैच के दौरान 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सरफराज खान ने मजेदार अपील की, हालांकि गेंद बल्ले के बीचों-बीच लगी. हैनो जैकब्स ने गेंद को डिफेंड किया, लेकिन गेंद स्टंप्स से टकराने से बच गई. इस पर सरफराज ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन उन्हें तब हैरानी हुई जब किसी अन्य खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

भारत बनाम प्रधानमंत्री इलेवन हाइलाइट्स
पहले दिन बारिश के कारण यह प्रैक्टिस मैच रद्द हो गया था और दूसरे दिन 50-50 ओवर का खेल खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में प्रधानमंत्री XI को शानदार शुरुआत दिलाई. मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रधानमंत्री XI को 138/7 पर रोक दिया. हर्षित राणा ने 44 रन देकर चार विकेट लिए. हालांकि, सैम कॉन्स्टास और हैनो जैकब्स ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और प्रधानमंत्री XI को 200 रन के पार पहुंचाया. प्रधानमंत्री XI ने 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए.

जवाब में भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री XI द्वारा दिए गए लक्ष्य को महज 46 ओवर में हासिल कर लिया. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दी. शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया. रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन 3 रन बनाकर आउट हो गए. नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 42-42 रन बनाए. भारतीय टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए और यह प्रैक्टिस मैच 6 विकेट से जीत लिया.

यह भी पढ़ें:
रोहित-रितिका ने पब्लिक किया अपने बेटे का नाम, जानें क्या है अहान का मतलब?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button