खेल

India Vs Sri Lanka Before 2nd Odi Dilshan Madushanka Injury Dislocated Right Shoulder

India vs Sri Lanka Dilshan Madushanka Injury: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को कोलकाता में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले टीम को करारा झटका लगा है. श्रीलंका के खिलाड़ी दिलशान मधुशंका चोट की वजह से दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं. इसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर अपडेट दिया है. बोर्ड ने कहा है कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उनको लेकर फैसला किया जाएगा. हालांकि दिलशान का दूसरे वनडे में खेलना बहुत ही मुश्किल है. 

श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज दिलशान चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर अपडेट दिया है. बोर्ड ने लिखा, ”दिलशान मधुशंका का दायां कंधा वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान डिसलोकेट हो गया. वे एक्सरे और एमआरआई के लिए भेजे गए हैं. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर उनको लेकर फैसला किया जाएगा.” 

वहीं टीम के दूसरे खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं. करुणारत्ने गुवाहाटी वनडे के टॉस से ठीक पहले चोटिल हो गए थे. उनके उपर लिप पर चोट लगी थी और अब तीन टांके लगे हैं. लेकिन वे दूसरे वनडे में खेल सकते हैं. 

गौरतलब है कि दिलशान ने श्रीलंका के लिए टी20 सीरीज में अच्छी बॉलिंग की थी. उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट झटके थे. दिलशान इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में एक विकेट लिया. हालांकि इस मुकाबले में वे थोड़ा महंगे साबित हुए थे. दिलशान ने 6 ओवरों में 43 रन लुटा दिए थे.

news reels

  

यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd ODI: जब ईडन गार्डन्स में गरजा था रोहित का बल्ला, खेली थी 264 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button