खेल

india wins international masters league 2025 defeat west indies by 6 wickets ambati rayudu sachin tendulkar yuvraj singh ind vs wi final highlights

India wins International Masters League 2025: भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीत लिया है. इंडिया मास्टर्स की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. इस खिताबी भिड़ंत में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारत ने 17 गेंद शेष रहते आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) रहे, जिन्होंने 50 गेंद में 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

ये रहे भारत की जीत के हीरो

वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने आई थी, जिसके लिए सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली, लेकिन ब्रायन लारा और विलियम्स पर्किन्स 6-6 रन बनाकर आउट हो गए थे. शहबाज नदीम ने बेहद घातक गेंदबाजी स्पेल करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और 2 विकेट भी लिए. लेंडल सिमंस ने जरूर 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन भारत के लिए नदीम के अलावा विनय कुमार ने भी गेंदबाजी में कहर बरपाया. कुमार ने मैच में कुल 3 विकेट लिए.

जब बैटिंग की बारी आई तो अंबाती रायुडू एक अलग ही लय में नजर आए. रायुडू ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, सचिन 25 रन बनाकर आउट हो गए. गुरकीरत सिंह मान 14 रन बनाकर आउट हो गए. रायुडू एक छोर से डटे रहे और 50 गेंद में 74 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. आखिरी ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी ने 9 गेंद में 16 रन की कैमियो पारी खेली और भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया.

7 दिन पहले ही जीती है चैंपियंस ट्रॉफी

अभी टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीते एक सप्ताह ही बीता है. उसके 7 दिन के भीतर ही सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब जीत लिया है. बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने 7 मैच खेले, जिनमें से उसे केवल एक हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें:

KKR को बड़ा झटका, स्पीड स्टार उमरान मलिक IPL 2025 से बाहर; रिप्लेसमेंट का भी हो गया एलान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button