खेल

Shahrukh Khan Dance With Virat Kohli On Jhume Jo Pathan Song After KKR Win Over RCB In IPL 2023 At Eden Gardens

Shahrukh Khan Dance: IPL 2023 में गुरुवार (6 अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी. इस मुकाबले में पहले KKR के बल्लेबाजों ने धूम मचाई और बाद में स्पिनर्स का जादू चला. अपनी टीम की इस धमाकेदार जीत के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बेहद खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद मैदान पर उतरकर फैंस का तो अभिवादन किया ही, साथ ही जमकर डांस भी किया. वह विराट के साथ ‘झूमे जो पठान’ सॉन्ग पर नाचते नजर आए.

पूरे मैच के दौरान एक ओर जहां फैंस की नजरें मैदान पर थी तो दूसरी ओर इन क्रिकेट फैंस की नजरें शाहरुख पर भी टिकी हुई थीं. कोलकाता के ईडन गार्डंस में क्रिकेट और बॉलीवुड का यह संगम गजब का माहौल बना रहा था. इन सब के बीच जब KKR के शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ रन बरसाए और फिर KKR की स्पिन तिकड़ी ने जिस तरह RCB को समेटा तो इस स्टेडियम का नजारा देखने लायक था.

मैच के खत्म होते ही शाहरुख ईडन गार्डंस पर मौजूद दर्शकों के अभिवादन के लिए मैदान में चक्कर लगाते हुए नजर आए. इस दौरान वह अपना फेवरेट स्टाइल भी करते दिखाई दिए.

शाहरुख इसके बाद विराट के पास भी पहुंचे. यहां उन्होंने जाते ही विराट को गले लगा लिया और फिर विराट के साथ फिल्म ‘पठान’ के टाइटल ट्रैक ‘झूमे जो पठान’ का डांस स्टेप करते नजर आए.

शार्दुल की धमाकेदार बल्लेबाजी
इस मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर के 29 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट खोकर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद KKR की स्पिन तिकड़ी वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने RCB को महज 123 रन पर समेट दिया.

यह भी पढ़ें…

IPL में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं चहल, नंबर-1 बनने से महज इतने कदम हैं दूर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button