उत्तर प्रदेशभारत

औरैया: पत्नी चली गई मायके… गम में बच्चे के साथ सड़क पर लेट गया पति Video | Auraiya Wife went her parents home Husband lay down on road with child Viral Video-stwd

औरैया: पत्नी चली गई मायके... गम में बच्चे के साथ सड़क पर लेट गया पति-Video

बच्चे संग सड़क पर लेटा पिता

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्नी के मायके जाने से दुखी पति नशे में धुत्त होकर सड़क पर लेट गया. उसके साथ मासूम बेटा भी सड़क पर लेटा हुआ था. यह देख वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जुट गई. कोई भी शख्स मासूम और उसके पिता को सड़क से उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. औरैया जिले का यह वायरल वीडियो 12 फरवरी का है.

राह चलते लोगों ने इस घटना की सूचना बिधूना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने नशे में धुत्त युवक और मासूम को अपनी गाड़ी से लेकर अस्पताल भेज दिया. नशे में धुत्त युवक ने पुलिस को अपना मनोज कुमार बताया है. उसने कहा कि पत्नी मायके चली गई थी. इसके गम में उसने शराब पी थी. ज्यादा नशे में होने के कारण वह सड़क पर ही लेट गया. बेटा घर पर अकेला था. वह भी उसके साथ सड़क पर ही लेट गया.

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया फिर भेजा घर

इस तरह बाप-बेटे के सड़क पर लेटे जाने का मामला औरैया जिले के बिधूना नगर का है. स्थानीय लोगों ने जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीम तुरंत एक्टिव हो गई. नशे में धुत्त युवक को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां मामूली इलाज के बाद उसे सही सलामत बेटे के साथ घर भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें

जिले में चर्चा का विषय बना ये वीडियो

शराबी पति के इस घटना की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. आखिर किस हद तक पत्नी के मायके जाने के गम में वह शराब के नशे में सड़क पर ही लेट गया. लोग सोशल मीडिया में वीडियो को शेयर कर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. नशे में धुत्त पति अपने साथ झोला भी लिए है. ऐसा लग रहा है कि वह भी बच्चें संग घर छोड़कर कहीं जाने वाला हो.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button