विश्व

Indian-American Man Arrested By FBI For Dirty Act In Front Of A Minor Girl In Flight

Indian American Doctor Arrested: एक भारतीय-अमेरिकी शख्स को फ्लाइट में एक नाबालिग लड़की के सामने गंदी हरकत करने के आरोप में FBI ने गिरफ्तार किया है. यह मामला पिछले साल 27 मई, 2022 का है, जब डॉ. सुदिप्तो मोहंती नाम का नाम का शख्स हवाई से बोस्टन के लिए जा रही एक फ्लाइट में सफर कर रहा था. इसी दौरान इस शख्स ने कथित तौर पर 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के सामने मैस्टरबेट किया था,  जिसके लिए इसे गिरफ्तार किया गया है. 

भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि खुद एफबीआई के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से की गई, जिसमें कहा गया कि आरोपी पिछले साल हवाई से बोस्टन जा रही फ्लाइट में लड़की के सामने कथित तौर पर अश्लील हरकतें कर रहा था. इस मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद उसे बोस्टन में संघीय अदालत में पेश किया गया, हालांकि कोर्ट में पेशी के बाद उसे जाने दिया गया है. बता दें कि आरोप साबित होने पर सुदिप्तो मोहंती को 90 दिनों तक की जेल और 5000 डॉलर का जुर्माना भरने के बाद उसे निगरानी में रिहाई मिल सकती है. 

घंटो अश्लील हरकत करता रहा शख्स 

नाबालिग लड़की ने सुदिप्तो मोहंती पर आरोप लगाया कि मोहंती उड़ान के दौरान पांच घंटे तक अश्लील हरकतें करता रहा. मामले में दायर हलफनामे में कहा गया है कि आरोपी ने खुद को कम्बल से ढंकने के बाद मैस्टरबेट करना शुरू किया, लेकिन अचानक कंबल फर्श पर गिर गया, जिसके बाद नाबालिग ने देखा कि आरोपी शख्स की पैंट की जिप खुली हुई है. 

नाबालिग ने बताया घृणित

अपने दादा-दादी के साथ यात्रा कर रही नाबालिग ने घटना को “घृणित ” बताया.  नाबालिग ने बताया कि इस घटना के बाद वह एक अलग सीट पर चली गई. बोस्टन पहुंचने के बाद उसने अपने परिवार को इसके बारे में बताया, जिन्होंने फिर कानून प्रवर्तन से संपर्क किया. हालांकि, मोहंती ने जांच के दौरान आरोपों से इनकार किया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. 

ये भी पढ़ें: Jail In China: चीन की जेल में बंद ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने बताई दर्दनाक कहानी, इस तरह की यातनाएं दे रहा बीजिंग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button