खेल

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Knockout Qualification Scenarios SMAT 2024 Points Table All Groups

Syed Mushtaq Ali Trophy Knockout Qualification Scenarios: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. ग्रुप स्टेज में एक राउंड बचा है, लेकिन नॉकआउट में पहुंचने की जंग अभी भी रोमांचक बनी हुई है. कई ग्रुप में टीमें न सिर्फ पॉइंट टेबल में बराबरी पर हैं, बल्कि उनका प्रदर्शन भी लगभग एक जैसा है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम नॉकआउट में पहुंचती है.

  • ग्रुप ए
    राजस्थान, बंगाल और मध्य प्रदेश टॉप तीन पोजीशन पर हैं, तीनों के 20 अंक हैं. राजस्थान और बंगाल आखिरी मैच में आमने-सामने होंगे. इस मैच के नतीजे से तय होगा कि इनमें से कौन सी टीम नॉकआउट में पहुंचेगी. वहीं पंजाब 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और उसके उलटफेर की संभावना है.
  • ग्रुप बी
    ग्रुप बी में सौराष्ट्र, गुजरात और बड़ौदा टॉप तीन नंबर पर हैं, सभी के 20-20 अंक हैं. इन तीनों का सामना पहले ही बाहर हो चुकी टीमों से है. अगर ये तीनों जीत जाती हैं, तो नेट रन रेट के आधार पर टॉप दो टीमों का फैसला होगा.
  • ग्रुप सी
    झारखंड और दिल्ली 20-20 अंक लेकर टॉप पर हैं. उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के 16-16 अंक हैं. अगर उत्तर प्रदेश झारखंड को हरा देता है तो वह 20 अंक तक पहुंच सकता है और नॉकआउट के लिए मजबूत दावेदार बन सकता है.
  • ग्रुप डी
    विदर्भ 18 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है और नॉकआउट के करीब है. असम और चंडीगढ़ 12-12 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक होगा. अगर दोनों हार जाते हैं तो रेलवे और पांडिचेरी के पास भी मौका होगा.
  • ग्रुप ई
    आंध्र प्रदेश 20 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. मुंबई और केरल के 16-16 अंक हैं. केरल ने अपने सभी मैच खेल लिए हैं, जबकि मुंबई का सामना फाइनल मैच में आंध्र से होगा. अगर मुंबई जीत जाती है, तो वह नॉकआउट में पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें:
Watch: U19 एशिया कप में दिखी MS Dhoni की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया ‘नो-लुक स्टंप’ का कमाल!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button