Indian Cricket Team Test Performance In Year 2024 Here Know Complete Stats

Team India In Test 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह इस साल भारतीय टीम का आखिरी टेस्ट होगा. लिहाजा, भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर साल का यादगार अंत करना चाहेगी. अब सवाल है कि इस साल भारतीय टीम का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन कैसा रहा है? दरअसल आंकड़े बताते हैं कि इस साल भारतीय टीम का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. हालांकि, इस साल की शुरूआत भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में की थी. भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर हराया था.
इस साल टेस्ट मैचों में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर आई. इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी का नजारा पेश किया. भारत ने अगले चारों टेस्ट जीते. इस तरह भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया. भारतीय टीम की जीत का सिलसिला यहीं नहीं रूका. भारत ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश को आसानी से हराया. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई.
घरेलू सरजमीं पर टूट गया 12 सालों का सिलसिला…
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारतीय टीम का अपने घरेलू सरजमीं पर लगातार 12 सालों तक सीरीज नहीं हारने का रिकॉर्ड टूट गया. भारतीय टीम तकरीबन 12 साल बाद अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर में शानदार वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. बहरहाल अब भारत मेलबर्न में साल का आखिरी टेस्ट खेलेगा. इस टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम साल शानदार अंदाज में खत्म करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो फिर WTC फाइनल का समीकरण क्या होगा? जानें पूरा गणित