Shraddha Kapoor Break Her Silence On Stree 2 Credit Debate also Confirm Stree 3 Rajkummar Rao | ‘स्त्री 2’ के सक्सेस क्रेडिट विवाद पर Shraddha Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, तीसरा सीक्वल भी कर दिया कंफर्म, बोलीं

Shraddha Kapoor On Stree 2 Success Credit: इस साल बॉलीवुड की तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. वहीं ऐसे समय में जब थिएटर्स में सुस्ती छाई हुई थी तब निर्देशक अमर कौशिक ‘स्त्री 2 : सरकटे का आतंक’ लेकर आ. ये फिल्म 2018 की हॉरर-कॉमेडी स्त्री की सीक्वल है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के सिलसिले को तोड़कर धमाल मचा दिया.
देखते ही देखते ‘स्त्री 2’ उम्मीदों से आगे निकल गई और ब्लॉकबस्टर बन गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिलम ने दुनिया भर में 856 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. हालाँकि, फिल्म को मिली जबरदस्त सक्सेस के बाद क्रेडिट को लेकर पीआर लड़ाई शुरू हो गई, जिसमें कुछ ने जीत का श्रेय श्रद्धा को दिया, जबकि अन्य ने राजकुमार को क्रेडिट दिया था. वहीं निर्देशक अमर कौशिक और लेखक निरेन भट्ट को डिबेट से बाहर ही कर दिया गया था. वहीं अब श्रद्धा कपूर ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है साथ ही ‘स्त्री 3’ को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है.
‘स्त्री’ की स्क्रिप्ट सुनकर हंसते-हंसते गिर पड़ी थीं श्रद्धा कपूर
दरअसल मुंबई में स्क्रीन मैग्जीन के री-लॉन्च इवेंट के दौरान श्रद्धा ने याद किया कि जब 2018 में स्त्री रिलीज़ हुई थी, तो इसमें शामिल सभी लोग अपने करियर में अलग-अलग पॉइंट्स पर थे, और मैडॉक फिल्म्स अभी भी अपने पैर जमा रही थी. श्रद्धा ने कहा, “जब मैंने पहला पार्ट सुना, तो मुझे लगा कि मुझे पहले ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली थी. यह एक अर्बन लीजेडं पर बेस्ड थी और इसे सुनते समय मैं सचमुच सोफे से गिर गई. मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि वे मेरे पास आये. ये प्योर एंटरटेनमेंट था – मैं डायलॉग्स और सीन्स पर हंसी, और मुझे इस रहस्यमय लड़की का किरदार निभाना पसंद आया जो आती है और चली जाती है.”
‘स्त्री 2’ के क्रेडिट विवाद पर क्या बोलीं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा ने आगे कहा, “पहले पार्ट को जिस तरह का प्यार और तारीफ मिली, वह बहुत ज्यादा थी, यह सब वहीं से शुरू हुआ. सीक्वल बनाने के लिए निर्देशक, लेखक और निर्माता को सलाम. ये जरूरी है कि केवल इसके लिए सीक्वल न बनाया जाए – आपको लोगों को सिनेमाघरों में लाने और रियली तारीफ पाने के लिए सब्सटेंस की जरूरत होती है. वे इस बात पर खरे रहे कि सीक्वल कैसे बनाया जाना चाहिए और स्त्री 2 की कहानी को क्रैक किया.इसमें सभी एंटरटेनमेंट फैक्टर्स, शानदार अभिनेता और वास्तव में एंटरटेनिंग डायलॉग्स थे. मेरा मानना है कि यह एक शानदार टीम अफर्ट था. यह प्योर सिनेमैटिक जॉय था.”
उन्होंने आगे कहा, ”और फाइनली ऑडियंस फैसला लेते हैं, है ना? वे एंटरटेनमेंट की तलाश में अपना घर छोड़कर थिएटर आते हैं और हमें खुशी है कि हम एंटरटेन कर सके.”
‘स्त्री 3’ को लेकर क्या बोलीं श्रद्धा कपूर?
‘स्त्री 2’ के सीक्वल की बात आई तो श्रद्धा ने खुलासा किया कि अमर कौशिक के पास पहले से ही ‘स्त्री 3’ के लिए एक कहानी है. श्रद्धा ने कहा, “जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास स्त्री 3 के लिए एक कहानी है, तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई क्योंकि मुझे पता है कि यह कुछ अमेजिंग होने वाली है. मैं यह सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि यह किस बारे में है.”
बता दें कि ‘स्त्री 2’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो भी है.
ये भी पढ़ें:-VVKWWV Box Office Collection Day 8: राजकुमार-तृप्ति फिल्म धीमी रफ्तार से बढ़ रही आगे, 8दिनों में छाप लिए इतने नोट