खेल

indian cricketer amit mishra admits age fraud on live podcast goes viral

Amit Mishra Age Fraud: भारत के लिए खेल चुके अमित मिश्रा का एक इंटरव्यू खूब चर्चाओं में है. मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं और क्रिकेट जगत में उनका नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है. मगर अब उन्होंने अपनी उम्र में घपला करने की बात स्वीकार कर ली है. मिश्रा ने बताया कि एक समय पर उनका करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन ऐसे कठिन समय में कोच के कहने पर उन्होंने अपनी उम्र एक साल कम कर ली थी.

याद दिला दें कि अमित मिश्रा ने साल 2003 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उस समय उन्होंने अपनी उम्र 21 साल बताई थी, लेकिन उनकी असली उम्र 22 साल थी. उन्होंने सच्चाई बताते हुए कहा – मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी उम्र में एक साल का घपला था, जो मेरे कोच ने करवाया था. मुझे 19 की उम्र को छूने में एक या दो साल बाकी थे. मुझे तो इसके बारे में भनक तक नहीं थी. कोच ने मेरे घर फोन मिलाया और मेरा करियर बनाने के लिए एक साल का समय मांगा. यह किसी भावुक कहानी की तरह था.

‘अब से तुम एक साल…’

अमित मिश्रा ने उम्र बदलने की बात को स्वीकारते हुए कहा, “मैं चौंक उठा था और पूछा ऐसा कैसे हो सकता है? तब मेरे कोच ने कहा, ‘आज से तुम्हारी उम्र एक साल कम हो गई है और अब तुम्हारे पास 2 साल बचे हैं और मैंने भी उनकी बात मानी.”

रोहित शर्मा के साथ फनी घटना पर भी बात की

आईपीएल में अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हैं, दूसरी ओर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते रहे हैं. आईपीएल 2024 के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें रोहित शर्मा ने अमित मिश्रा से उनकी उम्र पूछी थी. उस समय मिश्रा ने अपनी उम्र 41 साल बताई और रोहित विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि वो उनसे केवल 3 साल छोटे हैं. मिश्रा ने इस विषय पर भी बात करते हुए बताया कि उनका डेब्यू काफी पहले हो गया था, इसलिए रोहित उनकी उम्र पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे.

यह भी पढ़ें:

आज श्रीलंका दौरे के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, जानें वनडे और टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button