Independence Day 15 August 2023 Pm Modi Mention Manipur Violence At Red Fort Speech | PM Modi Speech: लाल किले से पीएम मोदी ने किया मणिपुर का जिक्र, बोले

PM Modi Speech At Red Fort: आज देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने जातीय हिंसा की आग झेल रहे मणिपुर का भी जिक्र किया.
पीएम मोदी ने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा, पिछले कुछ सप्ताह से नॉर्थ ईस्ट विशेषकर मणिपुर में हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन लगातार कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं. देश मणिपुर के लोगों के साथ है.
मणिपुर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
पीएम मोदी ने आगे कहा, मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से शांति बनाए रखी है, उस शांति के पर्व को आगे बढ़ाएं. शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन समस्याओं के लिए मिलकर समाधान कर रही है और करती रहेगी.