खेल

indian cricketers with most runs in this decade 2020s rohit sharma on top virat kohli and shubhman not far behind

Most International Cricket runs in last decade: एक दशक पहले विराट कोहली दुनिया के टॉप क्रिकेटर के रूप में अपना वर्चस्व कायम कर रहे थे. अब वही काम शुभमन गिल कर रहे हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में नाबाद शतक ठोक कर सनसनी फैलाई है. मौजूदा दशक की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट 5,000 से भी अधिक रन बना चुके हैं.

विराट-रोहित-गिल में लगी है रेस 

इस दशक में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित अब तक 148 पारियों में बैटिंग करने आए हैं, जिनमें उन्होंने 5,527 रन बनाए हैं. उनका औसत 40.63 का है और इस दशक में उनके नाम अभी तक 10 शतक और 34 अर्धशतकीय पारियां भी हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 149 पारियों में 41.82 के औसत से 5,521 रन बनाए हैं. विराट और रोहित के बीच महज 6 रनों का फासला है.

शुभमन गिल मौजूदा दशक में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले बल्लेबाज हैं. वो दरअसल बहुत तेजी से पहले स्थान की ओर बढ़ रहे हैं. गिल ने अब तक 2020 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 114 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 45 के औसत से 4,501 रन बनाए हैं. गिल ने इस दौरान 12 शतक और 22 फिफ्टी भी लगाई हैं.

रोहित शर्मा – 5,527 रन

विराट कोहली – 5,521 रन

शुभमन गिल – 4,501 रन

इसके अलावा केवल साल 2024 की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जो अब तक 1,099 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस साल क्रमशः 1,001 और 940 बनाए हैं. मगर विराट कोहली उनसे कोसों पीछे खड़े हैं. कोहली के लिए यह साल बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. 2024 में उन्होंने अब तक 17 पारी खेली हैं, जिनमें वो मात्र 319 रन बटोर सके हैं.

यह भी पढ़ें:

ईशान किशन IN और बुमराह OUT, दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया? जानें कानपुर टेस्ट के संभावित 15 खिलाड़ी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button