खेल

Indian ended Paris Olympics 2024 campaign with 6 medals Vinesh Phogat verdict pending for 7th medal

India In Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 भारत के लिए काफी मिला-जुला रहा. भारतीय एथलीट्स ने यहां कुल 6 मेडल जीते. कुल 117 भारतीय खिलाड़ी इस बार के ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचे थे. भारत के खाते में कुल 6 मेडल आए, जबकि 7वें पदक का फैसला आना अभी बाकी है. दरअसल विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई हो जाने के बाद उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अलीप दर्ज की थी, जिसका अभी फैसला आना बाकी है. इस तरह भारत के खाते में कुल 7 मेडल भी हो सकते हैं. 

भारत ने 6 में से 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल जीता. सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता था. हालांकि इस बार भारत के खाते में कोई गोल्ड नहीं आया. इससे पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत के खाते में 1 गोल्ड मेडल भी आया था. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल जीते थे, जो एक ओलंपिक में भारत का सर्वाधिक नंबर था. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या महिला पहलवान विनेश फोगाट के फैसले के साथ भारत के खाते में 7वां मेडल आता है या नहीं. 

पेरिस में किन खेलों में भारत ने जीते मेडल

10 मीटर एयर पिस्टल- मनु भाकर 

पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल (ब्रॉन्ज) वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में मिला था. मनु भाकर ने भारत के लिए यह मेडल जीता था. मनु भाकर ने कुल दो मेडल जीते थे. मनु ने दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता था. वहीं मनु के हाथ के 25 मीटर वुमेंस पिस्टल के इवेंट में निराशा लगी था, जहां चौथे नंबर पर फिनिश किया था. इस तरह मनु अपने तीसरे मेडल से चूक गई थीं. 

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम- मनु भाकर और सरबजोत सिंह

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड (ब्रॉन्ज) टीम में भारत को पेरिस ओलंपिक का दूसरा मेडल मिला था. भारत को दूसरा मेडल दिलाने वाली इस टीम में मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल थे. 

स्वप्निल कुसाले- 50 मीटर राइफल 3P

भारत को तीसरा मेडल (ब्रॉन्ज) भी शूटिंग में ही मिला था. स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. स्वप्निल इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. 

हॉकी टीम

भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हॉकी टीम ने भारत के खाते में चौथा मेडल डाला. हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था. 

नीरज चोपड़ा- जैवलिन थ्रो

भारत को पेरिस ओलंपिक का पांचवां मेडल नीरज चोपड़ा ने दिलवाया था. नीरज ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया था. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था. 

अमन सहरावत 

भारत के खाते में छठा मेडल पुरुष पहलवान अमन सहरवात ने डाला था. अमन ने कुश्ती के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में ब्रॉन्ज जीता था. 

 

ये भी पढ़ें…

MS Dhoni: धोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज, 30 अगस्त तक मांगा गया जवाब; करोड़ों की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button